Q: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 04 जुलाई को किस राज्य के धर्मपुर में श्रीमद राजचंद्र मिशन के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, आधारशिला रखी ?
A) हरियाणा
B)राजस्थान
C)उत्तर प्रदेश
D) गुजरात
Q: अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. श्वेता सिंह
B. रवि कुमार
C. रूचि मिश्रा
D. अनूप कुमार पाठक
Q: अगस्त 2024 में, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. यशवर्धन कुमार सिन्हा
B. सुरेश एन. पटेल
C. सुबोध कुमार जायसवाल
D. प्रवीण सिन्हा
Q: तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक 3 अगस्त 2024 को किस शहर में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और अन्य MPC सदस्यों की उपस्थिति में शुरू हुई?
A. बेंगलुरु
B. मुंबई
C. चेन्नई
D. कोलकाता
Q: अगस्त 2024 में, इंडियन ऑयल ने भारत की ऐतिहासिक सीमा में किसके अंतरमहाद्वीपीय स्थानांतरण के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
A. धूमिल तेंदुए
B. दो सींग वाले गैंडे
C. तेंदुआ
D. चीता
Q: 44वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय महिला टीम किस देश की टीम को हराकर विजेता बनी
A) नाइजीरिया
B) हंगरी
C)भूटान
D)म्यानमार
Q: हाल ही मे भारत के 10 और स्थल रामसर सूची में शामिल होने से अब इनकी कुल संख्या कितनी हो गई है।
A) 64
B)65
C)66
D)67
Q: कॉमनवेल्थ गेम्स 2024 में सौरव घोषाल ने किस खेल में भारत का पहला एकल पदक जीता है
A) वेटलिफ्टिंग
B) जूडो
C) तीरंदाजी
D) स्क्वैश
Q: फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की ताजा सूची से सम्बंधित सही चुने?
A) फॉर्च्यून 500 सूची में एलआईसी को 98वां स्थान मिला
B) सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज 104वें स्थान पर पहुंच गई।
C) टाटा समूह की दो कंपनियां- टाटा मोटर्स और टाटा स्टील हैं
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: तूलिका मान ने जूडो इवेंट में भारत के लिए कौनसा मेडल हासिल किया?
A) गोल्ड मैडल
B) सिल्वर मैडल
C) ब्रोज़ मेडल
D) इनमे से कोई नहीं
Q: भारतीय वेटलिफ्टर्स गुरदीप सिंह ने 109 प्लस किलो वर्ग में कौनसा पदक जीता।
A) गोल्ड मैडल
B) सिल्वर मैडल
C) ब्रोज़ मेडल
D) इनमे से कोई नहीं
Q: राष्ट्रमंडल खेलों में हाई जंप में भारत के लिए पदक जीतने वाले पहले एथलीट कौन है
A) तेजस्विन शंकर
B) अनुराग शर्मा
C) मोहित सोलंकी
D) विजय गोया
Today Quiz
Q: निम्न में से किस को विश्व का सर्वश्रेष्ठ एमएसएमई बैंक नियुक्त किया गया है
A) मरुधरा बैंक
B) यूनियन बैंक
C) यूको बैंक
This post was last modified on February 15, 2024 8:02 pm