Categories: current affairs

5/6/7/8/9 January 2024 Current Affairs PDF In Hindi

Q: हाल में चुनावी खर्च में हुई बढ़ोतरी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. बड़े राज्यों में संसदीय चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख रुपये कर दी गई है।
  2. विधानसभा क्षेत्रों के लिए बड़े राज्यों में खर्च की सीमा 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है।
  3. छोटे राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के लिए यह सीमा 54 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपए की गई
  4. All Right

 

 

Q:  किस देश में खोजे गए पेड़ ‘यूवेरियोप्सिस डिकैप्रियो’ का नाम अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो के नाम पर रखा गया है?

(a) ब्राजील

(b) केन्या

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) कैमरून

 

Q:  तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 की राज्य श्रेणी में प्रथम पुरस्कार किस राज्य को प्रदान किया गया?

(a) राजस्थान

(b) तमिलनाडु

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

 

Q:  जनवरी 2024 में भारत के पहले अद्वितीय ओपन “रॉक” संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया?

(a) चंडीगढ़

(b) सूरत

(c) हैदराबाद

(d) औरंगाबाद

 

Q:   2020 के बाद की वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क पर दक्षिण एशियाई परामर्श बैठक का आयोजन कहां किया गया?

(a) नई दिल्ली

(b) ढाका

(c) कोलंबो

(d) काठमांडू

 

Q:   राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की 19वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की?

(a) प्रधान मंत्री

(b) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

(c) केंद्रीय गृह मंत्री

(d) नीति आयोग के उपाध्यक्ष

 

Q:  किस केंद्रीय मंत्रालय ने स्कूली बच्चों को प्रेरित करने के लिए वीर गाथा परियोजना शुरू की है?

(a) गृह मंत्रालय

(b) संस्कृति मंत्रालय

(c) विदेश मंत्रालय

(d) रक्षा मंत्रालय

 

Q:  वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) ब्रांड के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही सुमेलित नहीं है?

(a) अमृत फल: गुरुग्राम, हरियाणा

(b) कोरी गोल्ड: कोटा, राजस्थान

(c) मधु मंत्र: सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

(d) सोमदाना: सूरत, गुजरात

 

Q:   राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम क्या है?

(a) सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण

(b) वैज्ञानिक अनुसंधान की सार्वभौमिक पहुंच और लाभ

(c) अभिनव भविष्य के लिए समावेशी विज्ञान

(d) आधुनिक समस्याओं को हल करने के लिए विज्ञान आधारित दृष्टिकोण

 

Q:  सी ड्रैगन 22 अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. अभ्यास जनवरी 2024 में पश्चिमी प्रशांत के गुआम में आयोजित किया गया
  2. यह अमेरिका के नेतृत्व वाला अभ्यास था जिसमें भारत ने भी भाग लिया।
  3. उपरोक्त दोनों सही है
  4. केवल एक सही है

 

Q:  किस केंद्रीय मंत्रालय ने “स्मार्ट सिटीज एंड एकेडेमिया टुवार्ड्स एक्शन एंड रिसर्च (SAAR)” कार्यक्रम शुरू किया है?

(a) शिक्षा मंत्रालय

(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(c) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय

 

Q:  तीन ट्रिलियन डॉलर के शेयर बाजार मूल्य वाली विश्व की पहली कंपनी कौन सी बन गई है?

(a) फेसबुक

(b) टेस्ला

(c) एप्पल

(d) माइक्रोसॉफ्ट

 

Q:  ओएनजीसी की पहली महिला अध्यक्ष और सीएमडी कौन बनी हैं?

(a) श्रेया मिश्रा

(b) सुलेखा सहाय

(c) ममता कौर

(d) अलका मित्तल

 

Q:  भारतीय नौसेना के बोइंग पी-8आई विमान का  परिचालन  कहां से शुरू हुआ?

(a) आईएनएस बाज़ी

(b) आईएनएस हंसा

(c) आईएनएस चिल्का

(d) आईएनएस वज्रबाहु

 

Q:  यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अतुल केशापी

(b) निक्की हेली

(c) रोहित गुप्ता

(d) अमी बेर

 

Q:  भारत में मुस्लिम महिलाओं का चित्र साझा करने वाले आपत्तिजनक नाम वाले ऐप को बनाने और साझा करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया था?

(a) गिटलाब

(b) गिटहब

(c) बिटबकेट

(d) असेंबला

Note# इन दिनों बुल्ली बाई ऐप काफी चर्चा में है, जिसके माध्यम मुस्लिम समुदाय की लड़कियों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है।

 

Q:  किस राज्य ने अगले पांच वर्षों के लिए स्टूडेंट स्टार्ट-अप्स एंड इनोवेशन पॉलिसी (SSIP-2.0) शुरू की है?

(a) महाराष्ट्र

(b) केरल

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

 

Q:  आरबीआई द्वारा जनवरी 2024 में जारी विज्ञप्ति के अनुसार, घरेलू व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण बैंकों (D-SIBs) के रूप में पहचाने जाने वाले बैंकों की सूची में कौन सा बैंक शामिल नहीं है?

(a) एसबीआई

(b) आईसीआईसीआई बैंक

(c) एचडीएफसी बैंक

(d) बैंक ऑफ बड़ौदा

 

Q:  हाल में किस जिले को बाल विवाह मुक्त घोषित किया गया है?

(a) जाजपुर

(b) कटक

(c) गंजाम

(d) नयागढ़

 

Q:  RCEP से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. भारत में यह 1 जनवरी, 2024 को लागू हुआ।

2.RCEP दक्षिण पूर्व एशिया में 15 देशों के बीच एक व्यापार समझौता है

  1. इस पर भारत ने नवंबर 2020 में हस्ताक्षर किए गए थे।
  2. All Right

 

Q:  किस केंद्रीय मंत्रालय ने NEAT 3.0 लॉन्च किया है?

(a) स्वास्थ्य मंत्रालय

(b) पर्यावरण मंत्रालय

(c) शिक्षा मंत्रालय

(d) कृषि मंत्रालय

 

Q:  आरबीआई द्वारा निर्धारित ऑफलाइन डिजिटल भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा क्या है?

(a) 100 रुपये

(b) 200 रुपये

(c) 500 रुपये

(d) 1000 रुपये

 

Q:  किस केंद्रीय मंत्रालय ने देश में राष्ट्रीय वायु खेल नीति का मसौदा जारी किया है?

(a) खेल और युवा मामलों के मंत्रालय

(b) आयुष मंत्रालय

(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

(d) नागरिक उड्डयन मंत्रालय

 

Q:   किस देश में अधिकांश फलों और सब्जियों की प्लास्टिक पैकेजिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला एक नया कानून 1 जनवरी, 2024 को लागू हुआ?

(a) यूनाइटेड किंगडम

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) फ्रांस

(d) स्वीडन

 

Q:  नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एंग्लिकन आर्कबिशप डेसमंड टूटू के शरीर का किस प्रक्रिया से अंतिम संस्कार किया गया ?

(a) क्रायोस्फीयर

(b) एक्वामेशन

(c) ममीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Q:  हाल में किस राज्य में दो पौधों की प्रजातियां, फिम्ब्रिस्टाइलिस सुनीली और नेनोटिस प्रभुई (imbristylis sunilii and Neanotis prabhuii ) की खोज की गई है?

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) अरुणाचल प्रदेश

d) मेघालय

 

Q:  हाल ही में जल सरंक्षण में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा मिला है?

  1. केरल
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गुजरात
  4. हिमाचल प्रदेश

 

Q:  हाल ही में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में पहली महिला जज कौन बनेंगी?

  1. आयशा मलिक
  2. साहिबा बानो
  3. हुस्ना खान
  4. इनमे से कोई नहीं

 

Q:  हाल ही में किस देश की सरकार ने विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी करने की घोषणा की है?

  1. भारत
  2. चीन
  3. रूस
  4. नेपाल

 

Q:  हाल ही में आईसीआईसीआई का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

  1. विपुल श्रीवास्तव
  2. आर के सिंह
  3. अनूप बागची
  4. इनमे से कोई नहीं

 

Q:  हाल ही में ऑस्कर विजेता सिडनी पोइटियर का निधन हो गया है ,वह कौन थे?

  1. अभिनेता
  2. पत्रकार
  3. साहित्यकार
  4. इनमे से कोई नहीं

 

Q:  हाल ही में गूगल ने कितने मिलियन डॉलर में इजरायली साइबर सुरक्षा स्टार्टअप सिम्प्लीफाई का अधिग्रहण किया है?

  1. 400 मिलियन डॉलर
  2. 500 मिलियन डॉलर
  3. 600 मिलियन डॉलर
  4. 300 मिलियन डॉलर

 

Q:  हाल ही में किस राज्य  में हार्टफुलनेस इंटरनेशनल योग अकादमी की आधारशिला किसने रखी है?

(a) महाराष्ट्र

(b) केरल

(c) तेलंगाना

(d) गुजरात

 

Q:  हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन से कौन से दो नये देश जुड़े हैं?

  1. अफगनिस्तान, पाकिस्तान
  2. इराक ,ईरान
  3. भारत, बांग्लादेश
  4. एंटीगुआ और बारबुडा

Note# अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल होने वाला 102वां देश एंटीगुआ और बारबुडा बन गया है।

# ऊर्जा पहुंच, सुरक्षा और संक्रमण की सुविधा के लिए इसे 2015 में भारत और फ्रांस ने शुरू किया था।

 

Q:  हाल ही में आईपीएल 2024 में लखनऊ की टीम का नाम क्या रखा गया है?

  1. लखन किंग्स
  2. लखनऊ डेयर डेविल्स
  3. लखनऊ लांयस XI
  4. इनमे से कोई नहीं

# आईपीएल 2024 में 8 टीम नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेगी।

 

Q:  हाल ही में किसे एयरलाइंस विस्तारा को नया सीईओ बनाया गया है?

  1. कपिल शर्मा
  2. विपुल श्रीवास्तव
  3. विनोद कन्नन
  4. इनमे से कोई नहीं

This post was last modified on February 15, 2024 7:32 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

30 April 2024 Daily Current Affair

हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक उच्च शक्ति वाले लेज़र हथियार विकसित…

6 hours ago

27-28 April 2024 Daily Current Affairs

चीन का शेनझोउ-18 मिशन वैज्ञानिक अनुसंधान और अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करते…

2 days ago

25-26 April 2024 Daily Current Affairs PDF

हाल ही में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific & Industrial Research- CSIR) ने पृथ्वी दिवस समारोह के…

4 days ago

24 April 2024 Daily Current affairs

कुवैत में पहला हिंदी रेडियो प्रसारण शुरू, दोनों देशों के बीच संबंध होंगे और मजबूत…

6 days ago

22-23 april 2024 daily current affairs

इंटेल कॉर्पोरेशन ने संतोष विश्वनाथन को भारत के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त…

1 week ago

20-21 April 2024 Daily Current Affairs

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने 16 अप्रैल 2024 को घोषणा…

1 week ago

This website uses cookies.

Read More