Categories: current affairs

4th Sept 2020 Daily Current Affairs PDF Download

Q. ‘इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी’ (IGIB) और ‘नेशनल सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल’ (NCDC) के शोधकर्त्ताओ ने किस का उपयोग करके 3 मिनट में Covid-19 रिजट्स प्राप्त करने में सफलता हासिल की है
A) मास स्पेक्ट्रोमीटर (Mass Spectrometer)
B) जाइरो मीटर
C) कोवडोमेटेर
D) इनमे से कोई नहीं

Q.हाल ही में किसने जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर लोगों तक पहुँच बनाने के उद्देश्य से ‘वॉटर हीरोज़- शेयर योर स्टोरीज़’ 2.0 नाम से एक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है।
A) रक्षा मंत्रालय
B) जल शक्ति मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D) इनमे से कोई नहीं

Q. मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भू-विज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिये किस के साथ हुऐ एक समझौता ज्ञापन को मंज़ूरी दी है।
A) अमेरिका
B) नॉर्वे
C) फ़िनलैंड
D) कतर

Q.टाइम्स हायर एजुकेशन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की घोषणा की। इसके संदर्भ में सही कथन बताओ
A) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर रहा है
B) चीन का सिंघुआ विश्वविद्यालय शीर्ष 20 में शामिल एकमात्र एशियाई विश्वविद्यालय है
C) रैंकिंग में 93 देशों के 1527 उच्च शिक्षा संस्थान शामिल है
D) उपरोक्त सभी सही है

Q. वर्चुअली श्रीलंका ने अध्यक्षता 2 सितंबर, 2020 को भारत ने बिम्सटेक की बैठक में भाग लिया इस वर्चुअल बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया।
A) नरेंद्र मोदी
B) अजय त्यागी
C) राजनाथ सिंह
D) विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) विजय ठाकुर सिंह

Q. पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू और कश्मीर भाषा विधेयक, 2020 के तहत उर्दू, हिंदी, डोगरी, अंग्रेजी और कश्मीरी सहित कुल कितनी भाषाओ को केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा के रूप मंजूरी दी।
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

Q. किस हवाई अड्डे को “ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता” के लिए 21 वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में “नेशनल एनर्जी लीडर और एक्सीलेंस एनर्जी एफिसेंट यूनिट” पुरस्कार प्रदान किया गया
A) हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
B) जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे
C) शिवजीअंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे
D) इनमे से कोई नहीं
Q.तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी द्वारा की एक नई पहल के तहत भारत की पहली महिला एम्बुलेंस ड्राइवर के रूप में किस को नियुक्त किया गया है।
A) चारु देशमुख
B) एम वीरलक्ष्मी
C) किरण शर्मा
D) भागीरथी हीजसु

Q.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड के वर्तमान चेयरमेन जिन को रेलवे बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
A) अतुल व्यास
B) सुनील मित्तल
C) सौरभ शर्मा
D) वीके यादव

Q.निम्न में से कौन नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की पहली महिला महानिदेशक बनी
A) उषा पाढे
B) एम वीरलक्ष्मी
C) किरण शर्मा
D) भागीरथी हीजसु

Today Quiz
Q. महिला एशियाइ कप 2024 की मेजबानी किस देश के पास है
A)अमेरिका
B)चीन
C)भारत
D) रूस

Download pdf with Answer

This post was last modified on February 15, 2024 7:29 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

21 hours ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

3 days ago

7-8 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में ‘हिदाया’ नामक एक भीषण चक्रवाती तूफान हिंद महासागर से प्रारंभ होकर तंज़ानिया के दार एस सलाम के समुद्री…

4 days ago

3-4 May 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपन एआई मॉडल के हिस्से के रूप में Phi-3-Mini का अनावरण किया, जिसे सक्षम…

1 week ago

2 May 2024 Daily Current Affairs

वन और आदिवासी अधिकार कार्यकर्त्ता आलोक शुक्ला को उनके सफल अभियान के लिये प्रतिष्ठित गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 से सम्मानित…

1 week ago

1 may 2024 Daily Current Affair

हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक उच्च शक्ति वाले लेज़र हथियार विकसित…

2 weeks ago

This website uses cookies.

Read More