Q.’भारत मौसम विज्ञान विभाग’ ( IMD) ने महाराष्ट्र तथा गुजरात में किस आगामी चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया
A) चक्रवात निसर्ग (Nisarga)
B) चक्रवात फानी
C) चक्रवात रफ्तार
D) चक्रवात डेडलॉक
Q. ‘बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (BFI) द्वारा किसे ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार-2020’ के लिये नामित किया गया।
A) अमित पंघाल (Amit Panghal)
B) विकास कृष्ण (Vikas Krishan)
C) उपरोक्त दोनों
D) सौरभ मलिक
Q. तेलंगाना ने 2 जून को देश के 29वे राज्य के रूप में अपना स्थापना दिवस मनाया जिसका गठन किस वर्ष हुआ
A) 2012
B) 2014
C) 2015
D) 2013
Q. किस को रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) अजीत दिवाकर
B) अश्विनी लोहानी
C) संजय मेहरा
D) आर. के. चतुर्वेदी
Q.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लघु और मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए किस नाम से एक पोर्टल शुरू किया है
A) चैंपियंस (CHAMPIONS)
B) राहत
C) सर्वकल्याण
D) सहायता
Q.किस को भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव का पदभार सौपा गया है
A) प्रदीप कुमार त्रिपाठी
B) अश्विनी लोहानी
C) संजय मेहरा
D) आर. के. चतुर्वेदी
Q.यस बैंक लिमिटेड ने भारत में डायरेक्ट टू होम (DTH) टेलीविज़न सेवा प्रदान करने वाली डिश टीवी इंडिया लिमिटेड में कितना % हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है
A) 24.19%
B) 34.4%
C) 18.5%
D) 76.4%
Q.अश्विनी भाटिया को हाल ही में जिस भारतीय बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है-
A) एसबीआई
B)पंजाब नेशनल बैंक
C) आंध्र बैंक
D) यूको बैंक
Q. हाल ही खबरों में रही ‘थाड’ मिसाइल रक्षा प्रणाली किस देश से संबंधित है
A)चीन
B)जापान
C)भारत
D)अमेरिका
Today Quiz
Q. हाल ही में बेंजामिन नेतनयाहू को किस देश का प्रधानमंत्री चुना गया
A)म्यानमार
B)इजराइल
C)अफगानिस्तान
D) तुर्की