Q: हाल ही में पश्चिमी घाट में एक नई प्रजाति “मिनरवेरिया पेंटाली” की खोज की गई, जो की है?
A) मछली
B) मेंढक
C) सर्प
D) बकरी
Q: कोविड-19 के खिलाफ शत-प्रतिशत टीकाकरण वाला देश का पहला शहर कौन सा बन गया है?
A) इंदौर
B) जयपुर
C) भुवनेश्वर
D) कोजीकोड
Q: किस की रोटावायरस वैक्सीन “ROTAVAC-5D” को WHO से ‘प्रीक्वालिफिकेशन मंज़ूरी’ प्राप्त हुई है। जिसको रोटावायरस इन्फेक्शन की रोकथाम के लिये इस्तेमाल किया जाता है
A) भारत बायोटेक
B) जोन्सन एंड जोहंसन
C) डॉ पैथ लैब
D) रेक्सो फार्मसी
Q:1 अगस्त से 7 अगस्त, 2024 तक के सप्ताह को किस रूप मे मनाया जा रहा है।
A) सडक सुरक्षा सप्ताह
B) विश्व स्तनपान सप्ताह
C)बाल श्रम रोकथाम सप्ताह
D) कोई नहीं
Q: निकोल पाशिन्यान फिर से किस देश के प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किये गए |
A) सूडान
B) आर्मेनिया
C) कतर
D) श्रीलंका
Q: भारत और किस देश की सेनाओं ने हाल ही में उत्तरी सिक्किम सेक्टर में एक हॉटलाइन स्थापित किया है?
A)अमेरिकी सेनाओं
B)नेपाल सेनाओं
C)भूटान सेनाओं
D)चीनी सेनाओं
Q: 3 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A) हृदय प्रत्यारोपण दिवस
B) डाक सेवा दिवस
C)जन सेवा दिवस
D)महिला सुरक्षा दिवस
Q: यूटेलसैट क्वांटम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही हैं?
A)इसे फ्रेंच गुयाना से एरियन 5 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया
B)यह दुनिया का पहला वाणिज्यिक पूर्णतः पुन: प्रोग्राम योग्य उपग्रह है।
C)3.5 टन के क्वांटम मॉडल में आठ संचार बीम हैं।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: देसोई घाटी वन/सुरंगकोंग नामक दो स्थानों पर व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए किन दो राज्यों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) असम और मिजोरम
(b) असम और नागालैंड
(c) मिजोरम और नागालैंड
(d) मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश
Q: किस शिपयार्ड ने अपनी बिल्डिंग डॉक से एक बार में पांच जहाजों को लॉन्च करके एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है?
(a) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(b) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(d) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स
Q: फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट वेसल्स (FBOP) को किसके लिए लॉन्च किया गया है?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय तट रक्षक
(c) सीमा सुरक्षा बल
(d) उपरोक्त सभी
Q: भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किनके लिए ‘नेशनल एग्जिट टेस्ट (NeXT)’ प्रस्तावित किया है?
(a) आईआईटी छात्र
(b) एमबीबीएस छात्र
(c) आईआईएम छात्र
(d) एलएलबी छात्र
Q: किस राज्य में कृषिकर्ण परियोजना शुरू की गई है?
(a) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Today Quiz
Q.किसानो को वांछित भाषा मे सही समय पर सही जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सरकार ने कौनसा डिजिटल प्लेटफार्म लॉन्च किया है
A) किसान संदेश
B) किसान मित्र
C) किसान दूत
D) किसान सारथी
This post was last modified on February 15, 2024 7:34 pm
वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…
हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…
हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…
अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…
ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…
This website uses cookies.
Read More