Q: अभ्यास पिच ब्लैक जिस में भारतीय सेना पहली बार भाग ले रही है, किस की द्वारा आयोजित किया जाता है
A) ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना
B) अमेरिकन नौसेना
C) चीनी वायु सेना
D) इनमे से कोई नहीं
Q: हाल ही में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने किस शहर में चौथे तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) पैरा गेम्स का उद्घाटन किया।
A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) अहमदाबाद
D) नई दिल्ली
Q: अगस्त 2024 में किस राज्य सरकार ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के साथ भागीदारी की है?
A. ओडिशा
B. झारखंड
C. गोवा
D. कर्नाटक
Q: अगस्त 2024 में किस देश ने 2024 UEFA यूरोपीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप जीती है?
A. इंग्लैंड
B. जर्मनी
C. फ्रांस
D. बेल्जियम
Q: हाल ही खबरों मे रहा अल्फाफोल्ड एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण है जो प्रोटीन संरचना की भविष्यवाणी करता है।, का निर्माण किसने किया है
A) डीपमाइंड
B) hpcl
C) अमेज़न
D) HAL
Q: बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2024 में “वाजा-अरी” शब्द खबरों में रहा, जो की संबधित है
a) कराटे
b) जूडो
c) फेंसिंग
d) मुक्केबाजी
Q: हाल ही में, किसने नई दिल्ली में भारतीय ज्ञान प्रणाली मेले का आयोजन किया
A) पर्यावरण मंत्रालय
B) गृह मंत्रालय
C) शिक्षा मंत्रालय
D) इनमे से कोई नहीं
Q: भारत के भारोत्तोलक लवप्रीत सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों 2024 में पुरुषों के 109 किलोग्राम वर्ग में कौनसा पदक जीता
A) स्वर्ण पदक
B) सिल्वर पदक
C) कांस्य पदक
D) इनमे से कोई नहीं
Q: राष्ट्रमंडल खेलों 2024 में बैडमिंटन स्पर्धा में मिश्रित टीम ने कौनसा पदक जीता है
A) स्वर्ण पदक
B) सिल्वर पदक
C) कांस्य पदक
D) इनमे से कोई नहीं
Q: भारत सरकार ने तिरंगे डिजाइनर___ को सम्मानित करने के लिए स्मारक डाक टिकट जारी किया
A) रामकृष्ण शास्त्री
B) पिंगली वेंकैया
C) अर्जुनलाल सेठी
D) कपूर सिँह
.
Q: सुजॉय लाल थाओसेन ने किस सशस्त्र बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला है
A) आईटीबीपी
B) सीआरपीएफ
C) बीएसएफ
D) एसएसबी
Today Quiz
Q: शिंजो आबे किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे थे, जिनकी बीते दिनों में हत्या की गई
A) रूस
B) जापान
C) ऑस्ट्रेलिया
D) अमेरिका