Q. वह देश जो इस साल के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह लॉन्च करेगा-
A) रूस
B)भारत
C)चीन
D)जापान
Q. प बंगाल ने कोविड-19 संकट को कवर कर रहे पत्रकारों और वर्कर्स का कितना जीवनबीमा कराने का ऐलान किया है-
A) 10 लाख रुपये
B) 20 लाख रु
C) 15 लाख रु
D) 5 लाख रु
Q.विश्व ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने डोप टेस्ट में फेल होने पर भारतीय खिलाडी संदीप कुमारी पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है?, किस खेल से सम्बंधित है
A) चैस
B) मुक्केबाजी
C) साइकिलिंग
D) डिस्कस थ्रोअर
Q विश्व चैंपियन पीटर एबडन ने किस खेल से सम्बंधित है, जिन्होंने संन्यास लेने का ऐलान किया है।
A) स्नूकर
B) क्रिकेट
C)हॉकी
D)फुटबॉल
Q.हर साल किस दिन को विश्व स्तर पर International Firefighters’ Day यानि अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है
A) 3 मई
B)4 मई
C)5 मई
D) 1 मई
Q.विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 3 मई को मनाया गया, के संदर्भ मे कोनसा कथन सही है
A) ‘विदाउट फियर या फेवर’ इस बार की थीम थी
B) अक्टूबर 2020 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता सम्मेलन की मेजबानी नीदरलैंड द्वारा की जायेगी
C) वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत 142वें स्थान पर है.
D) उपरोक्त सभी सही है
Q.मध्याह्न भोजन राशन’ प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
Q.जैमिनी रॉय (JAMINI ROY) को उनकी 133वीं जयंती वर्ष पर आभासी माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की, ये एक…… थे
A) चित्रकार
B) साहित्यकार
C) पत्रकार
D)समाजवादी
Q.COVID-19 संक्रमण को रोकने के लिये पंजाब एवं हरियाणा राज्यों में ठीकरी पहरा (Thikri Pehra) का उपयोग किया जा रहा है।, ठीकरी पहरा का आशय है?
A) सामुदायिक पुलिसिंग (Community Policing) प्रथा
B) स्वैच्छिक सजा
C) बाहरी लोगो का सम्मान
D) इनमे से कोई नहीं
Q.हाल ही के.एस. निसार अहमद का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, जो की एक प्रसिद्ध………….. थे
A) कन्नड़ के मशहूर कवि और प्रोफेसर
B) हिंदी भाषा के कवि
C) अंग्रेजी साहित्यकार
D) इनमें से कोई नहीं
Today Quiz
Q. भारतीय रेलवे की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन का नाम क्या है जो फरवरी में शुरू की गई थी
A)वंदे भारत एक्सप्रेस
B) काशी महाकाल एक्सप्रेस
C) तेजस एक्सप्रेस
D)अयोध्या वाराणसी एक्सप्रेस