Q: हाल ही RBI ने मौद्रिक नीति में दरों को अपरिवर्तित रखा , इसके संदर्भ मे कोनसा कथन सही है
A)रेपो रेट को 4.25% पर अपरिवर्तित रखा गया है।
B) रिवर्स रेपो दर को 3.35% पर रखा गया है।
C)वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी वृद्धि के 9.5% रहने का अनुमान है।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q:किस ने नैनो-फाइबर आधारित एम्फोटेरिसिन बी ओरल टैबलेट विकसित की, जिसका उपयोग फंगल संक्रमण के इलाज के लिए किया जा रहा है
A) IIT-हैदराबाद
B) IIT-मुंबई
C) IIT-रुड़की
D) IIT-दिल्ली
Q: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत (SAGE – Senior care Ageing Growth Engine) प्रोजेक्ट को लांच करेंगे। SAGE Project क्या है?
A) बुजुर्ग केयर प्रोग्राम
B) चाइल्ड कैयर स्कीम
C) कोविड़ केयर स्कीम
D) कोई नहीं
Q: केंद्र सरकार ने 2011 से पूर्वव्यापी प्रभाव से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढ़ाकर कितना कर दी है
A) 20 वर्ष
B) 30 वर्ष
C) 40 वर्ष
D) आजीवन
Q: अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड पर प्रति देश की सीमा को खत्म करने के लिए कानून को फिर से पेश किया है। इस कानून को क्या कहा गया है
A) ईगल एक्ट
B) लाइन एक्ट
C) क्रॉस लाइन एक्ट
D) कोई नहीं
Q: किस ने नई पीढ़ी के मौसम संबंधी उपग्रह को कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।जिसका नाम फेंग्युन-4बी (Fengyun-4B) है
A) भारत
B) रूस
C) अमेरिका
D) चीन
Q: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने “PanBio COVID-19” नामक दूसरे घरेलू रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दी है। इस परीक्षण किट को किसके द्वारा विकसित किया गया
A) पैथ लब,भारत
B)फाइज़र, अमेरिका
C) डीआरडीओ भारत
D) एबॉट रैपिड डायग्नोस्टिक्स डिवीजन, शिकागो
Q: किस अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्र ग्रह पर वायुमंडल और भूवैज्ञानिक विशेषताओं की जांच के लिए अपने दो नए रोबोटिक मिशन दाविन्ची+ (Davinci+) और वेरिटास (Veritas) की घोषणा की है।
A) डीआरडीओ
B) इसरो
C)नासा
D) स्पेस सेक्स
Q: अमेरिका और भारत में प्रवासी भारतीयों के 15 डॉक्टरों की एक टीम द्वारा अपनी तरह का पहला, रीयल-टाइम ऑनलाइन मैप लॉन्च किया गया, जो रीयल-टाइम अपडेट के साथ भारत में उपलब्ध अस्पताल बेड दिखाता है। का नाम क्या है?
A) मदद मैप
B) सहायता
C) रक्षक
D) रेआलड
Q: हाल ही किस देश का सबसे बड़ा युद्धपोत ‘खार्ग’ (Kharg) दुर्घटना का शिकार होने के कारण खबरों में रहा है
A) ईरान
B) रूस
C) अमेरिका
D) ब्राज़ील
Q: विश्व साइकिल दिवस किस दिन को दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को लोकप्रिय बनाने के लिए सामूहिक सवारी का आयोजन करके विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
A) 3 जून
B)4 जून
C) 5 जून
D) 6 जून
Q: किसने सिक्किम में प्रमुख जिला सड़कों के उन्नयन से संबंधित परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए $2.5 मिलियन परियोजना तत्परता वित्तपोषण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) एशियाई विकास बैंक
B) संयुक्त राष्ट्र
C)विश्व बैंक
D) यूनेस्क
Q: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस के बाद कौन 3 ट्रिलियन रुपये की मार्केट कैप हासिल करने वाली तीसरी भारतीय आईटी फर्म बन गई
A)विप्रो
B) एचसीएल
C) मिक्रोमक्स
D) कोई नहीं
Q: राजनेता, इसाक हर्ज़ोग, को 2024 के लिए 120 सदस्यों के संसदीय चुनाव के दौरान किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है
A) ईरान
B) रूस
C) अमेरिका
D) इजराइल
Q: केंद्र सरकार ने हाल ही में किस शहर में स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए करार किया है?
A)पुणे
B)हैदराबाद
C)कोलकाता
D)चेन्नई
Q: 4 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
B)अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
C)अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस
D)अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान दिवस
Today Quiz
Q. बीते दिनों किस राज्य ने पीनारायी विजयन को दूसरी बार अपना मुख्यमंत्री के रूप में चुना है
A) पुदुचेरी
B)आंध्र प्रदेश
C) केरल
D) तमिलनाडु
This post was last modified on February 15, 2024 7:28 pm
वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…
हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…
हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…
अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…
ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…
This website uses cookies.
Read More