Q.विधि एवं न्याय मंत्रालय ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में डाक मतपत्र (Postal Ballot) के लिये मतदाताओं की आयु सीमा में कटौती कर कितनी दी है
A)65वर्ष
B) 60वर्ष
C) 70 वर्ष
D) 80 वर्ष
Q.’विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड’ ( SERB) द्वारा हाल ही किस योजना की शुरुआत की गई है।
A) एक्सीलेरेट विज्ञान
B) सभी के लिए विज्ञान
C) वैज्ञानिक परिवेश
D) इनमे से कोई नहीं
Q.केंद्रीय समुद्री मात्स्यिकी शोध संस्थान के अनुसार वर्ष 2019 में भारत के किस राज्य में समुद्री मछली का सर्वाधिक उत्पादन हुआ?
A) केरल में
B) तमिलनाडु में
C) आंध्र प्रदेश में
D) गुजरात में
Q.स्विट्जरलैंड में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए, किस को भारत के अगले राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) इंद्र मणि पांडे
B) इंद्रजीत सिंह पवार
C) रक्षित पाटिल
D) अनुराग गोयल
Q.फिच ने FY22 में भारत के जीडीपी विकास दर के अपने पहले अनुमान 9.5% को घटाकर कितना कर दिया?
A) 4%
B) 5%
C) 7%
D) 8%
Q. किस बैंक ने देश भर के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लॉन्च की है।
A) आई सी आई सी आई बैंक
B) एचडीएफसी बैंक
C) यूको बैंक
D) देना बैंक
Q. मेजर जनरल निगार जौहर किस देश की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल चुनी गई है
A) चीन
B)पाकिस्तान
C)नेपाल
D) भारत
Q. किस भारतीय को विजडन द्वारा भारत में 21 वीं सदी का ‘Most Valuable Player’ (MVP) चुना गया है
A) रविंद्र जडेजा
B)विराट कोहली
C) सचिन तेंदुलकर
D) रोहित शर्मा
Q. किस ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार ग्रहण कर लिया
A) सुंदराजन देशमुख
B) रविंदर भाकर
C) अनिल दुब्बे
D) हेमंत पॉल
Q.किस ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के नए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला लिया है।
A) श्रीकांत माधव वैद्य
B) रविंदर भाकर
C) अनिल दुब्बे
D) हेमंत पॉल
Today Quiz
Q. हाल ही भूमिगत अणु बम परीक्षण के कारण चर्चा में ‘लोप नूर’ नामक स्थान कहां स्थित है
A)भारत
B) चीन
C)जापान
D) रूस