Q: हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) ने किस शहर में भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन “समुद्रयान” लॉन्च किया है।
A) कोलकाता
B) बेंगलुरु
C) चेन्नई
D) अहमदाबाद
Q: यात्रियों के लिये सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने वाली दक्षिण रेलवे की पहली एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (IMS)-प्रमाणित ट्रेन बन गई है।
A) कोयंबटूर-मैसूर एक्सप्रेस
B) चेन्नई एक्सप्रेस
C) मरुधर एक्सप्रेस
D) चेन्नई-मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस
Q: रोम में G20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत का नेतृत्व कौन करेगा
A) पीयूष गोयल
B) राजनाथ सिंह
C) नरेंद्र मोदी
D) निर्मला सीतारमण
Q:हाल ही जारी राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2020 के बारे में सही कथन चुने?
A)कर्नाटक ने शीर्ष स्थान हासिल किया
B) राजस्थान दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर है।
C)SEEI 2019 रैंकिंग में राजस्थान टॉप पर था
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: निम्न में से किस सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पुनीत राजकुमार का हाल ही में निधन हो गया है?
A)हिंदी सिनेमा
B)अंग्रेजी सिनेमा
C)तमिल सिनेमा
D)कन्नड़ सिनेमा
Q:: निम्न में से किस संस्था ने हाल ही में “The Changing Wealth of Nations 2024” रिपोर्ट जारी की है?
A)नाबार्ड
B)विश्व बैंक
C)स्विस बैंक
D)यूनेस्को
Q:: 30 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व पैसा दिवस
B)विश्व डाक दिवस
C)विश्व बचत दिवस
D)विश्व खेल दिवस
Q:: अक्टूबर 2024 में आयोजित 18वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भारत ने किस देश के साथ की?
(a) भारत
(b) इंडोनेशिया
(c) कंबोडिया
(d) ब्रुनेई
Q: अक्टूबर 2024 में पहली बार कहाँ “एप्पल फेस्टिवल” का आयोजन किया गया?
(a) शिमला
(b) श्रीनगर
(c) सुबनसिरी
(d) बारामूला
Q:: किस केंद्रीय मंत्रालय ने “एआई पे चर्चा” का आयोजन किया था?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
Q: अक्टूबर 2024 में किस देश ने “X” लिंग मार्कर के साथ थर्ड जेंडर के लिए अपना पहला पासपोर्ट जारी किया?
(a) फ्रांस
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) यूएसए
(d) जापान
Q: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा नवीनतम रेपुटेशन रैंकिंग में सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान कौन सा है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी मद्रास
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान
Today Quiz
Q. निम्न में से किस देश ने ह्वासोंग-8 (Hwasong-8) नामक एक सुपर हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया A)रूस
B) जापान
C) उत्तरी कोरिया
D) चीन