Q: एस. फांगनोन कोन्याक के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही हैं?
1. वह नागालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला हैं।
2. वह नागालैंड से पहली महिला सांसद हैं।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4.केवल एक सही है
Q: किस देश ने वार्षिक बर्सामा शील्ड 2024 प्रशिक्षण अभ्यास की मेजबानी की?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) सिंगापुर
(c) न्यूजीलैंड
(d) मलेशिया
Q: मार्च 2024 में आयोजित ओबैदुल्ला खान हेरिटेज हॉकी कप किस टीम ने जीता है?
(a) भारतीय रेलवे
(b) अमेरिकी सेना
(c) इंडियन ऑयल
(d) महाराष्ट्र पुलिस
Q: स्टीफन ई. विल्हाइट, जिनका हाल में देहांत हो गया, किसके आविष्कारक थे?
(a) इमोजी
(b) सुडोकू
(c) जीआईएफ
(d) मोबाइल ऐप
Q:स्कॉटलैंड की राष्ट्रीय अकादमी रॉयल सोसाइटी ऑफ एडिनबर्ग (आरएसई) के फेलो के रूप में किसे चुना गया है?
(a) किरण मजूमदार-शॉ
(b) डॉ कृष्णा एला
(c) डॉ साइरस एस पूनावाला
(d) बलराम भार्गव
Q: रॉबर्ट अबेला ने सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के 2024 के आम चुनाव में जीत के बाद किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
A)चीन
B)मालदीव
C)अर्जेन्टीना
D)माल्टा
Q:: आरबीआई गवर्नर, शक्तिकांत दास द्वारा किस शहर में BRBNMPL के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर की आधारशिला रखी है?
A)पुणे
B)चेन्नई
C)मुंबई
D)मैसूर
Q: किस के द्वारा SAFF अंडर-18 महिला चैम्पियनशिप खिताब 2024 जीता गया
A) भारतीय महिला टीम
B) अमेरिकन महिला टीम
C) श्रीलंकाई महिला टीम
D) इनमे से कोई नहीं
Q: दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस परिवहन कंपनी जिसने भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम को नया सीईओ नियुक्त किया
A) UPZx
B) Ekart
C) FedEx
D) BlueDart
Q: टोरंटो में जमैका को 4-0 से हराकर किस ने 36 वर्षों में पहली बार कतर 2024 फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।
A) नेपाल
B) भारत
C) श्री लंका
D) कनाडा
Q: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किस के द्वारा लिखित ‘पूर्ति प्रदत श्री सोमैया’ नामक पुस्तक का विमोचन किया।
A) अनिल अग्निहोत्री
B) श्याम प्रसाद
C) अर्जुन देशमुख
D) कंचन देसाई
Q: निम्न मे से किस को भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है
A) हिमंत बिस्वा सरमा
B) श्याम प्रसाद
C) अर्जुन देशमुख
D) कंचन देसाई
Q: हर साल, किस राज्य में 30 मार्च को राज्य दिवस मनाया जाता है।
A) हरियाणा
B)गुजरात
C)राजस्थान
D)उत्तर प्रदेश
Q: किस शहर मे प्रधानमंत्री संग्रहालय (Pradhan Mantri Sangrahalaya) बनाया जा रहा है
A) पुणे
B) मुंबई
C) दिल्ली
D) जयपुर
Today Quiz
Q: बीते दिनों किस देश ने पृथ्वी की निचली कक्षा में अपना दूसरा उपग्रह नूर 2 स्थापित किया
A) ईरान
B) रूस
C)जापान
D) दक्षिण कोरिया