Q.हाल ही में गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की तीन अतिरिक्त शाखाओं कि स्थापना करने की मंज़ूरी दी है।, कौनसा स्थान इनमे शामिल नहीं है
A) इम्फाल
B) चेन्नई
C) राँची
D) जयपुर
Q.भारतीय राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और महिला फुटबॉल टीम की महिला जिसको को वर्ष 2024 सत्र के लिये ‘ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन प्लेयर ऑफ द ईयर’ के रूप में चुना गया है।
A) कर्मजीत कौर
B) सिमरन वांचुक
C) संजू यादव
D) दीपाली मिस्र
Q.भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी जिन को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
A) महेश कुलकर्णी
B) अजित चाणक्य
C) डॉ. पी. डी. वाघेला
D) सुरेश बिष्ट
Q.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 सितंबर को ‘नमामि गंगे मिशन’ के अंतर्गत किस राज्य में छह मेगा परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया गया।
A) हरियाणा
B)गुजरात
C)उत्तर प्रदेश
D)उत्तराखंड
Q.किस ने तंबाकू की खपत को कम करने और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, (COTPA) 2003 के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिये खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
A) राजस्थान
B) मध्य प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) महाराष्ट्र
Q.ITBP के महानिदेशक, जिन को आतंकवाद निरोधक बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है,
A) अजित डोबाल
B) एसएस देसवाल
C) अमित खरे
D) सुनील अरोड़ा
Q. किस राज्य की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री, सैयदा अनवरा तैमूर का निधन हो गया.
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) असम
Q.महाराष्ट्र सरकार ने किस अनुभवी महिला पार्श्व गायिका को वर्ष 2024-22 के लिए गान सम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा की है.
A) सुनिधि चौहान
B) उषा मंगेशकर
C) आशा भोसले
D) श्रिया सिंह
Q.अंतर्राष्ट्रीय खाद्य हानि और अपशिष्ट न्यूनीकरण जागरूकता दिवस वैश्विक स्तर पर किस दिन को मनाया जाता है
A) 27 सितंबर
B) 28 सितंबर
C) 29 सितंबर
D) 30 सितंबर
Q. मोक्टर ओअने (Moctar Ouane) को किस देश का नया प्रधान मंत्री नामित किया है.
A) माली
B) कतर
C) पलाउ
D) ब्राज़ील
Q. किस संस्थान ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) उपकरणों के लिए स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ‘मौशिक (MOUSHIK)’ को सफलतापूर्वक विकसित किया है.
A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास
B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई
C) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली
D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की
Q.लोगों में हृदय रोगों और उनके प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना करने के लिए प्रतिवर्ष किस दिन को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है.
A) 27 सितंबर
B) 28 सितंबर
C) 29 सितंबर
D) 30 सितंबर
Q.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायधीश के रूप में नामित किया है?
A)एनी कोनी
B)एडम कोनस्टर्न
C)साइमन बैरेट
D)सीमोन मार्क
Q.केंद्र सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल खर्च को 2025 तक 1.15 प्रतिशत से बढ़ाकर जितना प्रतिशत करेगी-
A) 2.5 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.5 प्रतिशत
D) 2.8 प्रतिशत
Today Quiz
Q. समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बीते दिनों किस राज्य ने समुद्री एंबुलेंस सेवाओं की शुरुआत की है
A) केरल
B)गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु
This post was last modified on February 15, 2024 7:20 pm
वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…
हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…
हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…
अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…
ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…
This website uses cookies.
Read More