Q.किस राज्य मंत्रिमंडल ने 900 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मंगलदोई में एक कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया।
A) बिहार
B) असम
C) मणिपुर
D) केरल
Q. हाल ही में प्रशासन द्वारा जारवा जनजाति (Jarawa Tribal) के लोगों के लिये COVID-19 परीक्षण कराने के निर्णय को लेकर सुर्खियों में रही है, मुख्यतया किस स्थान पर निवास करती है
A) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
B) मणिपुर
C) आसाम
D) केरल
Q.किस राज्य में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित किया जाएगा
A) मणिपुर
B)मेघालय
C) नागालैंड
D)केरल
Q.परमाणु हथियारों तथा परीक्षणों के प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष किस दिन को परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 27 अगस्त
B)28 अगस्त
C)29 अगस्त
D) 30 अगस्त
Q.भारत का 51 वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक किस स्थान में आयोजित किया जाएगा.
A) नई दिल्ली
B) जयपुर
C)उदयपुर
D) गोवा
Q. किस दिन को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की जन्म तिथि को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 27 अगस्त
B)28 अगस्त
C)29 अगस्त
D) 30 अगस्त
Q. किस टीम के सलामी बल्लेबाज़, निषाद थरांगा परनविताना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है.
A) ऑस्ट्रेलिया
B) इंग्लैंड
C)भारत
D)श्रीलंका
Q.वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन के तौर पर शुरू की गई किस योजना के हाल ही में 6 वर्ष पूरे हो गए जिससे अब तक 40.35 करोड़ भारतीयों को लाभ मिला है?
A)प्रधानमंत्री जन धन योजना
B)प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना
C)प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
D)प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
Q. निम्न में से किस देश के इतिहास में पहली बार हाल ही में आतंकी वारदात को अंजाम देने और 51 व्यक्तियों की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है?
A)मालदीव
B)अमेरिका
C)न्यूजीलैंड
D)आयरलैंड
Q.किस संगठन ने ‘द रिमोट लर्निंग रिचेबिलिटी रिपोर्ट’ जारी किया है?
A) नीति आयोग
B) यूनेस्को
C) यूनिसेफ
D) विश्व बैंक
Q. हाल ही अटल सुरंग बनकर तैयार हो गई है, अटल सुरंग की लंबाई कितनी है?
A) 5 किलोमीटर
B) 7 किलोमीटर
C) 9 किलोमीटर
D) 13 किलोमीटर
Q. पहली बार समानता की बात करने वाले वैष्णव संत रामानुजाचार्य का भव्य मंदिर हैदराबाद में बन रहा है जिसमें इनकी अष्ट धातु से बनी 216 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई है, जिसको क्या नाम दिया है
A) स्टेचू ऑफ इक्वलिटी
B) स्टेचू ऑफ़ आचार्य
C) स्टेचू ऑफ़ वैष्णव
D) समानता का खंबा
Today Quiz
Q. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘RAW: A history of india’s Covert Operations’ के लेखक कौन है
A) भानु प्रताप सिंह
B) मनोज मुकुंद नरवणे
C) चेतन भगत
D) यतीश यादव
This post was last modified on February 15, 2024 7:36 pm
वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…
हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…
हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…
अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…
ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…
This website uses cookies.
Read More