Categories: current affairs

3 Sept 2020 Hindi Current Affairs PDF Download

Q. हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने लोगों के शरीर का तापमान और सांस लेने की दर जैसे महत्त्वपूर्ण संकेतों की पहचान करने वाला एक रोबोट विकसित किया है जो COVID-19 लक्षणों वाले रोगियों की पहचान कर सकता है। का क्या नाम है
A) योद्धा (Yodha)
B) स्पॉट’ (Spot)
C) ब्लैक (Black)
D) इनमे से कोई नहीं

Q.हाल ही में केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह ने विद्युत सेक्टर में ‘ग्रीन टर्म अहेड मार्केट’ (Green Term Ahead Market-GTAM) की शुरुआत की है, जो किस क्षेत्र में भागीदारी को बढ़ावा देगा।
A) नवीकरणीय ऊर्जा
B) परिवहन
C) पर्यावरण
D) कोरोना महामारी

Q.जल्द ही भारतीय नौसेना, किस के साथ अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के पास द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास, इंद्र-2020 का आयोजन करेगी।
A) जापान वायु सेना
B) नेपाल सेना
C) रूस की नौसेना
D) इनमे से कोई नहीं
Q. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने ”एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया” रिपोर्ट जारी की, के संदर्भ में सही कथन चुनिए ?
A) सबसे ज्यादा आत्महत्या दर करने में महाराष्ट्र शिखर पर है
B) 2019 में देश में आत्महत्याओं की संख्या 1,39,123 थी।
C) पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लगभग 6% की वृद्धि हुई
D) उपरोक्त सभी सही है

Q.भारत के पहले मल्टी-वेवलेंथ उपग्रह एस्ट्रोसैट ने अंतरिक्ष विज्ञान में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए ब्रह्मांड की सबसे दूर की नक्षत्र आकाशगंगाओं में से एक की खोज की है, जिसको क्या नाम दिया है
A) SAFAL437I
B) NE242IR
C) AUDFs01
D) इनमे से कोई नहीं
Q.ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने गूगल असिस्टेंट पर एक किस नाम का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) -संचालित वॉइस चैटबोट लॉन्च किया है
A) LiGo
B) DuNzo
C) FoGo
D) FEFO

Q. किस ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित भारत सरकार-स्वामित्व वाले रक्षा शिपबिल्डर हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
A) रोहसन तयगी
B) हेमंत खत्री
C) विनोद सिंह
D) दिलीप कुमार
Q.बालीवुड फिल्म निर्माता जिस ने अपने जुड़वाँ बच्चों यश और रूही से प्रेरित होकर “The Big Thoughts of Little Luv” टाइटल उनेक चित्र वाली बुक लिखी है।
A) ऋतिक रोशन
B) सैफअली खान
C) करण जौहर
D) अरबाज़ खान

Q. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) के अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी जिनका कार्यकाल कितने समय के लिए बढ़ा दिया
A) 3 माह
B) 6 माह
C) 8 माह
D) 12 माह

Q. मेरिटस संपादक और आनंद बाज़ार ग्रुप ऑफ़ पब्लिकेशन्स के उपाध्यक्ष अवीक सरकार को किस का नया अध्यक्ष चुना गया है।
A) भारतीय मानक बयूरो
B) FASSAI
C) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI)
D) भारत इलक्ट्रोनिक लिमिटेड

Q. फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़कर कौन दुनिया का तीसरा सबसे अमीर शख्स बन गया है?
A)मुकेश अम्बानी
B)एलन मस्क
C)लार्री पेज
D) गौतम अदानी

Q.किस ने हाल ही में 6 सैन्य रेजीमेंट के लिए 2580 करोड़ रुपए की लागत से पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीद के लिए दो अग्रणी घरेलू रक्षा कंपनियों (टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टीपीसीएल) और लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी)) के साथ समझौता किया है
A) रक्षा मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) मानव संसाधन मंत्रालय
D) इनमे से कोई नहीं

Q. 2 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व डाक दिवस
B)विश्व आम दिवस
C)विश्व नारियल दिवस
D)विश्व विज्ञानं दिवस

Today Quiz
Q. बीते दिनो किस दिन को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 25 जुलाई
B)26 जुलाई
C) 27 जुलाई
D)28 जुलाई

3

This post was last modified on February 15, 2024 7:27 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

17 may 2024 daily current affairs

हाल ही में OpenAI ने जीपीटी-4o नाम से अपना नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया, इसे अब तक का सबसे…

2 days ago

16 May 2024 Daily Current Affairs

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि वह इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) में ट्रेडिंग कम क्लियरिंग…

3 days ago

14 May 2024 Daily Current Affairs

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर…

4 days ago

12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह,…

5 days ago

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

1 week ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

1 week ago

This website uses cookies.

Read More