Categories: current affairs

3 march 2022 daily current affairs

Q: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटनाओं में मौत की स्थिति में पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) 25,000 रुपये से बढ़ाकर 1लाख रुपये
(b) 50,000 रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये
(c) 25,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये
(d) 50,000 रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये

शोनक सेन द्वारा निर्देशित फिल्म जो सनडांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में ग्रैंड ज्यूरी अवार्ड जितने, और प्रदर्शित होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है
(a) राइटिंग विथ फायर
(b) अ नाईट ऑफ़ नोइंग नथिंग
(c) डाउन अंडरडॉग
d) ऑल दैट ब्रीथ्स

Q: भारत किस देश के साथ संयुक्त रूप से पांचवीं पीढ़ी के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) के लिए 125KN इंजन विकसित करने के लिए बातचीत कर रहा है?
(a) फ्रांस
(b) इज़राइल
(c) यूएसए
(d) जर्मनी

Q: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने हाल ही में किससे ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार वापस लिया है?
A)डोनाल्ड ट्रम्प
B)बराक ओबामा
C)व्लादिमीर पुतिन
D)जेम्स कैमरून

Q: किस ने भारतपे से एमडी और निदेशक के रूप में इस्तीफा दिया?
A) सुभम चौहान
B) रक़वी खान
C) समीर सिंह
D) अशनीर ग्रोवर

Q: पूर्व सैनिक कैप्टन जिन्होंने एक नई किताब “द मिलेनियल योगी” लिखी है?
A) दीपम चटर्जी
B) रक़वी खान
C) समीर सिंह
D) अशनीर ग्रोवर

Q: कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के फाइनल में दबंग दिल्ली ने किस को हराकर पहला पीकेएल खिताब जीता
A) गुजरात लायंस
B) पटना पाइरेट्स
C) राजस्थान वारियर्स
D) कोई नही

Q: किस के द्वारा लिखित पुस्तक “उड़ान एक मजदूर बच्चे की” का विमोचन किया?
A) रुक्मणि सक्सेना
B) अनिरुद्ध शाह
C) मिथिलेश तिवारी
D) ज्योति परमार

Q: सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए भारत की पहली एम्बुलेंस किस राज्य में शुरू की गई
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) तमिलनाडु

Q किस देश के लॉन्ग मार्च-8 रॉकेट ने हाल ही 22 उपग्रहों को अंतरिक्ष में छोड़ा?
A)अमेरिका
B) रूस
C) जापान
D) चीन

Q: भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर जो बोल्ट्जमान पदक से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
A) राकेश श्रीवास्तव
B) अनिल कुमार
C) दीपक धर
D) करण देव

Q: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चेन्नई में किस नेता की आत्मकथा ‘उंगलिल ओरुवन’ का विमोचन किया?
A) एमके स्टालिन
B) पीएम मोदी
C) राजनाथ सिंह
D) भगत सिंह कोस्यारी

Q: 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल 12 से 23 मई, 2024 तक किस देश में आयोजित होंगे?
A) चीन
B) रूस
C) भारत
D) वियतनाम

Q: 46वां सिविल लेखा दिवस किस दिन को डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में मनाया गया।’
A) 1 मार्च
B) 2 मार्च
C) 3 मार्च
D)4 मार्च

Today Quiz
Q: ज्योति सुरेखा वेन्नम का संबध किस खेल से है?
A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) बेसबाल
D) तिरंदाजी

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 8:05 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

14 May 2024 Daily Current Affairs

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर…

8 hours ago

12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह,…

1 day ago

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

4 days ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

6 days ago

7-8 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में ‘हिदाया’ नामक एक भीषण चक्रवाती तूफान हिंद महासागर से प्रारंभ होकर तंज़ानिया के दार एस सलाम के समुद्री…

1 week ago

3-4 May 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपन एआई मॉडल के हिस्से के रूप में Phi-3-Mini का अनावरण किया, जिसे सक्षम…

2 weeks ago

This website uses cookies.

Read More