3-4 october 2024 daily current affairs

हाल ही में, भारत और उज़्बेकिस्तान ने दोनों देशों के निवेशकों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) पर हस्ताक्षर किये।

खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) ने अंतरराष्ट्रीय खो खो फेडरेशन के सहयोग से 2025 में भारत में पहले खो खो विश्व कप का आयोजन करने की योजना का खुलासा किया है।…

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक कौन बनीं है- वाइस एडमिरल आरती सरीन

NATO के नए प्रमुख के रूप में किसने पदभार संभाला है- मार्क रूट

वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम को हाल ही में कहां उद्घाटन किया गया- दुबई

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहां किया जा रहा- यूएई

पीएम मोदी ने ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत किस राज्य में की- झारखंड

नीति आयोग ने हाल ही में महिला उद्यमिता मंच की शुरुआत किस राज्य के साथ की है- तेलंगाना

पीएम मोदी ने किस राज्य में चार बायो-गैस यूनिट का अनावरण किया- असम

आईएसएसएफ जूनियर 25 मीटर पिस्टल में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता- दिव्यांशी

NITI Aayog ने तेलंगाना में महिला उद्यमिता मंच (WEP) का पहला राज्य अध्याय लॉन्च किया। यह WE Hub और राज्य सरकार के सहयोग से किया गया था


चीन ने पाँच सौ मीटर एपर्चर स्फेरिकल टेलीस्कोप (FAST) के विस्तार का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। ग्विझोउ प्रांत में स्थित FAST, दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे संवेदनशील रेडियो टेलीस्कोप है, 

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केरल के कन्नूर में केल्ट्रॉन में भारत की पहली सुपरकैपेसिटर निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया। यह संयंत्र ISRO के सहयोग से और 42 करोड़ रुपये के प्रारंभिक निवेश के साथ विकसित किया गया 

नाविका सागर परिक्रमा अभियान II में इस्तेमाल किए जाने वाले भारतीय नौसेना के पाल जहाज का नाम क्या है?

Leave a Reply