Q:: स्पर्श पहल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह गृह मंत्रालय की एक पहल है।
2. पहल का उद्देश्य पेंशन के प्रशासन के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान करना है।
3.सामान्य सेवा केंद्रों में पेंशन सेवाओं को ऑनबोर्ड करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
4. सभी सही है
Q: विज्ञान सप्ताह ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ के एक भाग के रूप में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘धारा-भारतीय ज्ञान प्रणाली के लिए एक कविता’ का आयोजन किया था?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) पर्यावरण मंत्रालय
Q: किस देश ने भारत को 12वां समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी युद्ध पी-8आई (P-8i) विमान सौंपा है?
(a) फ्रांस
(b) इज़राइल
(c) यूएसए
(d) रूस
Q: ‘निकर्षण सदन- डीसीआई (ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ड्रेजिंग म्यूजियम का उद्घाटन फरवरी 2024 में कहां किया गया?
(a) भुवनेश्वर
(b) नई दिल्ली
(c) विशाखापत्तनम
(d) हैदराबाद
Q: फरवरी 2024 में किस योजना के लिए ‘ओम्बुड्सपर्सन’ ऐप को लॉन्च किया गया?
(a) मनरेगा
(b) पीएम-किसान
(c) आयुष्मान भारत
(d) प्रधान मंत्री आवास योजना
Q:: किस केंद्रीय मंत्रालय ने “एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग पर राष्ट्रीय रणनीति” जारी की है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Q:: बिहार का पहला फ्लोटिंग पावर प्लांट कहां स्थापित किया गया है?
(a) नालंदा
(b) सीतामढ़ी
(c) दरभंगा
(d) मुजफ्फरपुर
Q: चंद्रयान-2 ऑर्बिटर के उस स्पेक्ट्रोमीटर का क्या नाम है, जिसने सौर प्रोटॉन घटनाओं का पता लगाया है?
(a) GLASS
(b) PALASS
(c) DALLAS
(d) CLASS
Q:: निम्न में से किस आईआईटी रिसर्च पार्क ने NIOT के सहयोग से भारत में पहली बार “OCEANS 2024” सम्मेलन का आयोजन किया है?
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी पुणे
आईआईटी मद्रास
आईआईटी कानपूर
Q: भारतीय रेलवे के लिए कहाँ पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा पहला सौर ऊर्जा संयंत्र शुरु किया
A) मदाऊ, राजस्थान
B) बीना, मध्य प्रदेश
C) गुरुग्राम, हरियाणा
D) वाराणसी, UP
Q: भारत में किस दिन को प्रोटीन दिवस मनाया जाता है।
A) 26 फ़रवरी
B) 27 फरवरी
C) 28 फरवरी
D) 29 फरवरी
Today Quiz
Q: निम्न में से किसे परिधान निर्यात संवर्धन परिषद का अध्यक्ष चुना गया है
A) अनूप गोयल
B) अभिषेक शर्मा
C) दिनेश डाबी
D)नरेंद्र कुमार