Q: किस ने भारतीय कॉमिक बुक प्रकाशक ‘अमर चित्र कथा’ के साथ साझेदारी में भारतीय बच्चों के लिये अपना वैश्विक ‘बी इंटरनेट ऑसम’ कार्यक्रम लॉन्च किया है।
A) अमेजॉन
B) याहू
C) गूगल
D) फ्लिपकार्ट
Q: 6 से 15 सितंबर तक कौन “Shared Destiny-2024” नामक शांति रक्षा अभ्यास की मेजबानी करेगा, जिस में मंगोलिया, थाईलैंड और पाकिस्तान की सेनाएं भाग लेंगी।
A) चीन
B) भारत
C) जापान
D) रूस
Q: किस ने स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड (Stop TB Partnership Board) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला
A) निर्मला सीतारमण
B) धर्मेंद्र प्रधान
C) राजनाथ सिंह
D) मनसुख मंडाविया
Q: भारत और किसदेश ने मेगा ग्रेटर मेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
A) श्रीलंका
B)नेपाल
C)भूटान
D)मालदीव
Q: RBI ने हितेंद्र दवे को किस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
A) HSBC बैंक
B) आईसीआईसीआई बैंक
C) पंजाब नेशनल बैंक
D) लक्ष्मी विलास बैंक
Q: किस के द्वारा ‘एक्सेलरेटिंग इंडिया: 7 इयर्स ऑफ मोदी गवर्नमेंट” नामक पुस्तक लिखी है
A) के जे अल्फोन्स
B) झूंपा लाहिरी
C) चेतन भगत
D) सुरेश मैनन
Q: कर्नाटक के बाद कौन NEP-2020 को लागू करने वाला भारत का दूसरा राज्य बन गया है।
A) बिहार
B) झारखंड
C) तमिलनाडु
D)मध्य प्रदेश
Q: हाल ही में कौन आरबीआई के कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त हुए?
A)पवन कुमार
B)अजय कुमार
C)किशोर सिंह
D)रमेश ठाकुर
Q: हाल ही में राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा की गई इसमें राजस्थानी लेखक भंवरसिंह सामौर को उनकी किस कृति के लिए पुरस्कृत किया गया?
A) समुद्रकूल घर
B) किरायाको कोख’
C) संस्कृति री सनातन दीठ
D) दीपशिखा
Q: साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा की गई इसमें किस नेपाली लेखक को उनकी कृति ‘किरायाको कोख’ के लिए पुरस्कृत किया गया?
A)अजय पाटिल
B)शंकर देव ढकाल
C)शिव देव ठाकुर
D)मान सिंह
Q: निम्नलिखित में से किसे सीआईएसएफ की अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया?
A)सुश्री मीना सिंह
B)बिना सिंह
C)अजय सिंह
D)नेहा दीक्षित
Q: ई-श्रम पोर्टल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 26 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया ।
2. इसका लक्ष्य असंगठित और संगठित श्रमिकों को पंजीकृत करना है।
3.e-Shram पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आयु 16 से 59 के बीच होनी चाहिए
4. उपरोक्त सभी सही है
Q: हाल में अफगानिस्तान से भारत लाए गए “सरूप” क्या है?
(a) गुरु ग्रंथ साहिब की प्रति
(b) यह श्री जपजी की एक प्रति है।
(c) यह सिद्ध गोस्ती की एक प्रति है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Today Quiz
Q: बीते दिनों किस फॉर्मूला वन ड्राइवर ने ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स F1 रेस जीती है
A) लुईस हैमिल्टन
B) मैक्स वरस्टैप्पेन
C) सेबस्तियान वीटल
D) रोजर फेडर्र