27 July 2024 daily current affairs

हाल ही में, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने अटल नवाचार मिशन (AIM) के साथ एक संयुक्त आशय पत्र (JLoI) पर हस्ताक्षर किये। JLoI का उद्देश्य वैश्विक दक्षिण के देशों के लिये नवाचार, उद्यमिता और बौद्धिक संपदा (IP) हेतु कार्यक्रम विकसित करना है।

हाल ही में, न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सतत् विकास पर उच्च स्तरीय राजनीतिक फोरम में राजस्थान के स्वदेशी जनजातीय समुदायों ने वैश्विक चुनौतियों के प्रभावी समाधान के रूप में अपनी पारंपरिक प्रथाओं का प्रदर्शन किया।

भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ तालमेल बिठाने और औपनिवेशिक प्रभाव को कम करने के लिये राष्ट्रपति भवन ने आधिकारिक तौर पर अपने दो प्रमुख हॉल का नाम परिवर्तित कर दिया है।

  1. ‘दरबार हॉल’ अब गणतंत्र मंडप है,
  2. अशोक हॉल का नाम बदलकर अशोक मंडप कर दिया गया है

केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने उन्नत इस्पात आयात निगरानी प्रणाली सिम्स 2.0 का शुभारंभ किया

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में 500वां सामुदायिक रेडियो मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के परिसर में स्थापित किया गया है।

परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) की एक इकाई परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी) ने कर्नाटक के मांड्या और यादगिरी जिलों में लिथियम संसाधनों की पहचान की है…

भारतीय सेना की टुकड़ी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास खान क्वेस्ट के लिए रवाना हुई। यह अभ्यास 27 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित किया जाएगा…

हर साल 26 जुलाई को मनाया जाने वाला कारगिल विजय दिवस भारत की तारीख में एक काफी अहम दिन है। यह 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान मुल्क के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों की बहादुरी को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।…

लेखिका राहाब अल्लाना को फ़्रांस सरकार द्वारा ऑफ़िसियर डान्स एल’ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया है।

भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा किस बंदरगाह पर स्थापित की जाएगी- जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (मुंबई)

सरकार ने 31 मार्च 2027 तक देशभर में कितने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है- 25,000 

हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक को एक यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने पहले स्वदेशी निर्मित तलवार श्रेणी के फ्रिगेट, ‘त्रिपुत’ को लॉन्च किया। 2016 के भारत-रूस समझौते का हिस्सा, त्रिपुत चार एडमिरल ग्रिगोरोविच श्रेणी के फ्रिगेटों में से एक है,

वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के तहत NPS वात्सल्य नामक एक नई योजना की घोषणा की, जो माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों की भविष्य की वित्तीय जरूरतों की योजना बनाने में मदद करती है। 

Leave a Reply