Categories: current affairs

27 feb 2022 daily current affairs pdf

Q: किस ने एक भारत श्रेष्ठ भारत (EBSB) के तहत ‘भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी’ अभियान का शुभारंभ किया है।
A) रक्षा मंत्रालय
B) शिक्षा मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D) स्वास्थ मंत्रालय

Q: अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 के संदर्भ मे सही कथन कौनसा है
A)अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा में 55 देशों में भारत का 43वाँ स्थान है।
B) सूचकांक में शीर्ष 5 देशों में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्वीडन, फ्रांँस शामिल हैं।
C) भारत का कुल IP स्कोर 38.4 प्रतिशत से बढ़कर 38.6 प्रतिशत हो गया है
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: कोविड-19 हेतु भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन, जिसे बायोलॉजिकल ई लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है,
A) कोबोवेसी
B) कोर्बेवैक्सटीएम
C) कोविस्पेसी
D) कोविसेम

Q: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (MSME), नारायण राणे ने कहाँ 200 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ MSME-प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना की घोषणा की है।
A)सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र
B)अदऊ, बिहार
C) पुमे, मणिपुर
D) रत्नपीर, केरल

Q: किस राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री और साथ ही राज्य के आखिरी कांग्रेस मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल का निधन हो गया
A) हरियाणा
B) उत्तराखंड
C) राजस्थान
D) ओडिशा

Q: भारतीय भारोत्तोलक और 2020 टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता,जिन्होंने ‘सिंगापुर भारोत्तोलन अंतर्राष्ट्रीय 2024’ में 55 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
A) सुमित पंघाल
B) मीराबाई चानू
C) mc मेरिकॉम
D) कोई नही

Q: डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के सीईओ, जिनको नए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया।
A) अमित कुमार
B) अभिषेक सिंह
C) मनीष कुमार
D) रोहित सिंह

Q: भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास “पूर्व धर्म गार्जियन” का तीसरा संस्करण 27 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक किस क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा
A) जोधपुर, राजस्थान
B) वाराणसी, UP
C) रतलाम, MP
D) बेलागवी (बेलगाम), कर्नाटक

Q:: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कहा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘देवायतनम (Devayatanam)’ का आयोजन कर रहा है
A) हम्पी, कर्नाटक
B)अदऊ, बिहार
C) पुमे, मणिपुर
D) रत्नपीर, केरल

Q:: भारत सरकार (GoI) ने आप्रवासन वीज़ा विदेशी पंजीकरण ट्रैकिंग (IVFRT) योजना को किस अवधि तक जारी रखने के लिए मंजूरी दे दी है जो अप्रैल 1,2021 से शुरू हुई थी
A) 31 मार्च, 2025
B) 31 मार्च, 2026
C) 31 मार्च, 2027
D) 31 मार्च, 2028

Q: रक्षा मंत्रालय (MoD) ने T-90 टैंकों में 957 कमांडर MWIR साइट्स के निर्माण हेतु किस के साथ 1075 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
A) HAL
B) BEL
C) BHEL
D) SAIL

Q: किस कैबिनेट ने भारत का अपनी तरह का पहला ‘इलेक्ट्रॉनिक-अपशिष्ट इको-पार्क’ स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) बिहार
D) दिल्ली

Q: NHPC ने किस के साथ 10 वर्षों के लिए हिमाचल प्रदेश में अपने 540 मेगावॉट चमेरा-I पावर प्लांट के इक्विटी पर रिटर्न (RoE) को सीमित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
A) RBI
B) आईसीआईसीआई बैंक
C) HDFC बैंक लिमिटेड
D) UCO BANK

TODAY’S QUIZ
Q. बीते दिनों निम्न मे से किसे देश की एक नई रामसर साइट का दर्जा दिया गया,
A) खिजड़िया वन्यजीव अभ्यारण
B) केलादेव वन्य जीव अभ्यारण
C) रंथभोर अभ्यारण
D) सरिस्का

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 8:12 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

17 may 2024 daily current affairs

हाल ही में OpenAI ने जीपीटी-4o नाम से अपना नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया, इसे अब तक का सबसे…

15 hours ago

16 May 2024 Daily Current Affairs

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि वह इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) में ट्रेडिंग कम क्लियरिंग…

2 days ago

14 May 2024 Daily Current Affairs

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर…

3 days ago

12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह,…

4 days ago

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

7 days ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

1 week ago

This website uses cookies.

Read More