Q: किस सरकार ने COVID-19 में पति को खोने वाली महिलाओं की मदद करने के लिए “मिशन वात्सल्य” नामक एक विशेष मिशन लांच किया ।
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C) केरल
D) राजस्थान
Q: भारत-कजाखस्तान संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास KAZIND-21 का 5वां संस्करण 30 अगस्त से 11 सितंबर, 2024 तक कहाँ आयोजित किया जायेगा।
A) जोधपुर (राजस्थान )
B) कालिपाहड़ी (राजस्थान )
C) आयशा बीबी (कजाकिस्तान )
D) सुलमा रेंज (कजाकिस्तान)
Q: दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा ऑब्जर्वेशन व्हील 21 अक्टूबर, 2024 को खोला जाएगा। किस शहर मे है
A) लंदन
B) पेरिस
C) टोंकयों
D) दुबई
Q: RBI ने ICICI बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में संदीप बख्शी की फिर से कितने साल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
A) 1 साल
B) 2 साल
C) 3 साल
D) 4 साल
Q: अमेरिका स्थित ओहमियम इंटरनेशनल ने किस शहर में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण इकाई शुरू की है।
A) नई दिल्ली
B) कोलकाता
C) बेंगलुरु
D) जयपुर
Q: इंटरनेशनल डॉग डे (International Dog Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 26 अगस्त
B) 12 मार्च
C) 25 अप्रैल
D) 18 मई
Q: इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को किस राज्य के कला, संस्कृति व पर्यटन का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है?
A)बिहार
B)पंजाब
C) उत्तराखंड
D)तमिलनाडु
Q:: 26 अगस्त को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया गया?
A)महिला एकता दिवस
B)महिला शिक्षिका दिवस
C)महिला जागरूकता दिवस
D)महिला समानता दिवस
Q:: टोक्यो पैरालंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया की पीज ग्रेको ने किस खेल में जीता?
A)बॉक्सिंग
B)तैराकी
C)साइकिलिस्ट
D)रनिंग
Q: हाल ही में किस प्रख्यात तबला वादक का निधन हो गया?
A)पंडित शुभंकर
B)अक्षित राजीव
C)रवि कुमार
D)पंडित जयशंकर
Q: टोक्यो पैरालंपिक खेलों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 54 खिलाड़ी करेंगे
2. टोक्यो दुनिया का दूसरा ऐसा शहर है जिसने दो बार पैरालंपिक की मेजबानी की है।
3. जेवलिन थ्रोअर टेक चंद ने टोक्यो पैरालंपिक उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व किया।
4. उपरोक्त सभी सही है
Q:: किस संस्थान ने देश का पहला स्वदेशी मोटराइज्ड व्हीलचेयर वाहन ‘नियोबोल्ट’ बनाया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी हैदराबाद
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी बॉम्बे
TODAY QUIZ
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने बाघ रिजर्व को सीए टीएस के रूप में मान्यता प्रदान की है
A) 11
B)12
C) 13
D) 14