Q: हाल ही में किस राज्य की दो महिलाओं को शिल्प के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान, ‘मदुर फ्लोर मैट’ के निर्माण के लिये राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार दिया गया।
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार
Q: प्रतिवर्ष किस दिन को विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस’ का आयोजन किया जाता
A) 22 अगस्त
B) 23 अगस्त
C) 24 अगस्त
D) 25 अगस्त
Q: हाल ही में किस को देश में सहकारिता आंदोलन को मज़बूत करने के उद्देश्य से गठित ‘सहकारिता मंत्रालय’ में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
A) सुनील कुमार
B) दिनेश स्वामी
C) रवि कुमार
D) अभय कुमार सिंह
Q: हाल ही खबरों मे रहे फतह-1 के संदर्भ मे सही कथन चुने
A) फतह-1 पाकिस्तान निर्मित निर्देशित मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम है
B) यह 140 किलोमीटर की सीमा तक पारंपरिक हथियार पहुंचाने में सक्षम है।
C) पाकिस्तान ने हाल ही इसका सफल परीक्षण किया है
D) सभी सही है
Q:क्रिवाक क्लास स्टेल्थ फ्रिगेट्स को 2024 में भारत को डिलीवर किया जायेगा, का निर्माण किस ने किया है
A) जापान
B)चीन
C) अमेरिका
D) रूस
Q: हाल ही जारी वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2024 में भारत कोनसे स्थान पर रहा है?
A) पहले
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे
Q: हाल ही कौन एनबीए खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय बने,
A) संजीव साहगल
B) प्रिंसपाल सिंह
C) थँगावेलु
D) सुशील कुमार
Q: तिवा आदिवासियों द्वारा किस राज्य में वांचुवा महोत्सव अच्छी फसल को चिह्नित करने के लिए मनाया है
A) बिहार
B) राजस्थान
B) केरल
D) असम
Q: इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी सेफ सिटीज इंडेक्स 2024 के संदर्भ मे कौनसा सही है?
A) कोपेनहैगन (डेनमार्क) को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहर के रूप में नामित किया गया
B) नई दिल्ली 48वें स्थान पर व मुंबई 50वें स्थान पर है।
C)यांगून सबसे कम सुरक्षित शहर के रूप में सूचकांक में सबसे नीचे है।
D) सभी सही है
Q: हाल ही में जर्मनी में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
A). हरीश पर्वथानेनी
B). विधु नायर
C) राहुल श्रीवास्तव
D) गौरव अहलूवालिया
Q: भारत ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के अपने अभियान को क्या नाम दिया गया है?
A) ऑपरेशन देवी शक्ति
B) ऑपरेशन गरुड़
C)ऑपरेशन महाशक्ति
D) ऑपरेशन काल चक्र
Q: मरियप्पन थान्गावेलु की जगह कोन टोक्यो पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के नए ध्वजवाहक होंगे
A)नीरज चोप्रा
B)पीवी सिन्धु
C)टेक चंद
D)बजरंग पुनिया
Today Quiz
Q. भारत का पहला हार्ट फ़ैलयर बायो बैंक किस राज्य में स्थित है
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) उत्तर प्रदेश
D) केरल