25 October 2020 Daily Current Affairs

Q. वर्ष 1948 के बाद से प्रत्येक वर्ष किस दिन को संयुक्त राष्ट्र दिवस (United Nations Day) के रूप में मनाया जाता है
A) 21 अक्टूबर
B) 22 अक्टूबर
C) 23 अक्टूबर
D) 24 अक्तूबर

Q.तकरीबन 35 वर्ष बाद किस देश को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के संचालक मंडल की अध्यक्षता प्राप्त हुई है।
A) चीन
B) जापान
C) नेपाल
D) भारत

 

Q.किस दिन को विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाया जाता है
A) 21 अक्टूबर
B) 22 अक्टूबर
C) 23 अक्टूबर
D) 24 अक्तूबर

Q.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी PMGSY कार्यक्रम को लागू करने में देश के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले 30 जिलों की सूची में कौन पहले स्थान पर है
A) मंडी जिला (हिमाचल प्रदेश)
B) बहदुरगढ़ (हरियाणा )
C) जयपुर (राजस्थान )
D) भागलपुर (बिहार )

Q. कौनसा देश अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का सदस्य बनने वाला 190 वां सदस्य देश बन गया है।
A) मैक्सिको
B) सियाचिन
C) अंडोरा (Andorra)
D) एकेरी

Q.संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व विकास सूचना दिवस का आयोजन किया जाता है।
A) 21 अक्टूबर
B) 22 अक्टूबर
C) 23 अक्टूबर
D) 24 अक्तूबर

 

Q.कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की बीमा योजना में भारत के किस राज्य के कर्मचारी भी शामिल होंगे?
A] हरियाणा
B) पंजाब
C)अरुणाचल प्रदेश
D)राजस्थान

Q.भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) ने निम्न में से कौनसी नई योजना लाँच की?
A) नई जीवन शान्ति योजना
B) जीवन उदय योजना
C) जीवन ऋण योजना
D) जीवन स्वास्थ्य योजना

Q.न्यूजीलैंड में दोबारा कौन महिला प्रधानमंत्री कौन बनी?
A) सन्ना मरीन
B)जूडिथ कॉलिंस
C) जैसिंडा अर्डर्न
D) इनमे से कोई नहीं

 

Today Quiz
Q. हाल ही किस महीने को पोषण माह के रुप में मनाया गया
A) अगस्त
B) सितम्बर
C) अक्टूबर
D) जुलाई

Download PDF With ANSWER

Leave a Reply