Q: हाल ही में किस को संयुक्त राष्ट्र में भारत की अगली स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है
A) अवनि देसाई
B) सैफाली शर्मा
C) अंकिता व्यास
D) रुचिरा कंबोज
Q: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहा सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (CBR) का उद्घाटन किया गया है?
A) IISc, बेंगलुरु
B) ICMR, मुंबई
C) IIT, कानपुर
D) IIT, दिल्ली
Q: हर साल किस दिन को पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Seva Divas) के रूप में मनाया जाता है।
A) 22 जून
B)23 जून
C)24 जून
D)25 जून
Q: हाल ही पूरी तरह से जल और सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है
A) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली
B) जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
C) बेंगलुरु हवाई अड्डा
D) छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
Q: किस को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया।
A) दिनकर गुप्ता
B) अजित सिंह
C) रमाशंकर शर्मा
D) अनिल रस्तोगी
Q: भारतीय फुटबॉल टीम नवीनतम फीफा विश्व रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर कौनसे स्थान पर पहुंच गई है।
A) 104वें
B) 105वें
C) 106वें
D) 107वें
Q: हाल ही में जारी रिपोर्ट अनुसार 2021 में स्वर्ण पुनर्चक्रण (गोल्ड रीसायकल) में भारत की रैंकिंग क्या थी?
A) पहली
B) तीसरी
C) चौथी
D) पाँचवी
Q: निम्नलिखित में से कौन 2024 में G-20 बैठक की मेजबानी करेगा?
A). उत्तर प्रदेश
B). अरुणाचल प्रदेश
C). महाराष्ट्र:
D). जम्मू और कश्मीर
Q: निम्नलिखित में से किसने अंतरिक्ष में योग के लिए भारत का पहला बॉडी सूट विकसित किया है?
A) एम्स दिल्ली
B) डीआरडीओ
C) इसरो
D) सीआईएसआर
Q: निम्नलिखित में से कौन नीति आयोग का नया सीईओ बनेगा?
A) अमिताभ कांटो
B) राधामोहन ठाकुर
C) परमेश्वरन अय्यर
D)एच.के सिंह
TODAY QUIZ
Q: देश का पहला नैनो लिक्विड यूरिया प्लांट कहां स्थापित किया गया है
A) पुणे
B)गांधीनगर
C)अहमदाबाद
D)जयपुर