Q: हाल ही में कौनसा देश विश्व में खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है।
A) चीन
B)जापान
C) भारत
D)रूस
Q: भारत में प्रतिवर्ष किस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 22 जनवरी
B) 23 जनवरी
C) 24 जनवरी
D) 25 जनवरी
Q: आपदा प्रबंधन पुरस्कार के संदर्भ मे कौनसा सही है?
A) GIDM को संस्थागत श्रेणी में आपदा प्रबंधन पुरस्कार हेतु चुना गया है,
B) विनोद शर्मा को व्यक्तिगत श्रेणी में आपदा प्रबंधन पुरस्कार हेतु नामित किया गया है।
C) दोनों सही है
D) केवल 1 सही है
Q: AVGC सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बना है
A) महाराष्ट्र
B) बिहार
C) गुजरात
D) कर्नाटक
Q: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अपना कांगड़ा’ ऐप लॉन्च किया है
A) हिमाचल प्रदेश
B) बिहार
C) गुजरात
D) कर्नाटक
Q: किस संगठन के सदस्य देश 24 जनवरी, 2024 से भूमध्य सागर में 12 दिवसीय समुद्री अभ्यास “नेप्च्यून स्ट्राइक ’22” का आयोजन कर रहे है
A) नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन)
B) यूनिसेफ़
C) सौर गठबंधन
D) G20
Q:: भारतीय शटलर, जिन्होंने लखनऊ में सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता है।
A) पीवी सिंधु
B) सायना नेहवाल
C) स्मृति मंधना
D) नेहा कुमारी
Q:: अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
a. 24 जनवरी
b. 10 मार्च
c. 20 मई
d. 25 अगस्त
Q: नेताजी रिसर्च ब्यूरो ने जापान के किस पूर्व प्रधानमंत्री को नेताजी पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है?
a. तोशिकी कैफू
b. शिंजो आबे
c. नाओटो कान
d. योशिरो मोरी
Q:: सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के प्रयास में, किन दो राज्यों ने 21 जनवरी, 2024 को आदि बद्री क्षेत्र के निकट एक बांध के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) हरियाणा और उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
(c) हरियाणा और हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश
Today Quiz
Q: वांग यापिंग अंतरिक्ष मे चलने वाली किस देश की पहली माहिला है
A) भारत
B) चीन
C) रूस
This post was last modified on February 15, 2024 7:37 pm