25 feb 2022 daily current affairs

Q: प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को दुनिया भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है
A) विश्व क्षय रोग दिवस
B) केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
C) उपरोक्त दोनों
D) विश्व हेपेटाइटिस दिवस

Q: शीतकालीन ओलंपिक खेल 2024 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह चीन में 4 से 20 फरवरी के बीच आयोजित किया गया।
2. नॉर्वे लगातार दूसरे शीतकालीन ओलंपिक के लिए पदक तालिका में शीर्ष पर है।
3. भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व पुरुष अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान ने किया ।
4. उपरोक्त सभी सही है

Q:: कौन सा देश 2026 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा?
(a) जर्मनी
(b) नॉर्वे
(c) स्वीडन
(d) इटली

Q: फरवरी 2024 में रूस ने यूक्रेन के किन दो अलग-अलग क्षेत्रों को स्वघोषित पीपुल्स रिपब्लिक की मान्यता दी है?
(a) खेरसॉन और डोनेट्स्क
(b) लुहांस्क और खेरसॉन
(c) डोनेट्स्क और लुहांस्क
(d) पोल्टावा और खार्किवी

Q: किस देश ने “हाइबरी” नाम से अपनी पहली हाइड्रोजन-ईंधन वाली ट्रेन का परीक्षण करने की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) यूके

Q: फरवरी 2024 में किन दो देशों ने ‘ब्लू इकोनॉमी और ओशन गवर्नेंस पर रोड मैप’ को अपनाया है?
(a) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत और यूएसए
(c) भारत और जापान
(d) भारत और फ्रांस

Q:: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कौन सा नया सोशल मीडिया ऐप विकसित किया है?
(a) ट्रुथ वर्ल्ड
(b) ट्रुथ सोशल
(c) फेस वर्ल्ड
(d) ओपन सोशल

Q: लैवेंडर को किस जिला के ब्रांड उत्पाद के रूप में नामित किया गया है?
(a) मंडी, हिमाचल प्रदेश
(b) डोडा, जम्मू और कश्मीर
(c) कारगिल, लद्दाख
(d) चमोली, उत्तराखंड

Q:: निम्न में से किस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री को हाल ही में प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है?
A)संजीत मेहता
B)संजीव सान्याल
C)संजय कात्याल
D)सुमित सिंध

Q:: ऋचा घोष ने हाल ही में किस क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है?
A)टेस्ट
B)वनडे
C)टी-20
D) कोई नहीं

Q: किसे युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Prize for Young Mathematicians) 2021 से सम्मानित किया।
A) सीमा चिहान
B) नीना गुप्ता
C) सुरभि चहल
D) अनुप्रिटी जेमन

Q: किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने किसानों के लिए ‘किसान’ नाम से एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया है।
A) IIT रुड़की
B) IIT दिल्ली
C) IIT मुंबई
D) IIT खड़गपुर

Q: कौनसा राज्य 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस-कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
A) हरियाणा
B) बिहार
C) नागालैंड
D) राजस्थान

TODAY QUIZ
Q: मलेशियाईं ओपन चैंपियनशिप जितने वाले पहले भारतीय स्कवेश खिलाड़ी है
A) अमित पंघाल
B) सौरभ जैन
C) सुधीर साहू
D) सौरभ घोषाल

Download PDF WITH ANSWER

Leave a Reply