Categories: current affairs

23th JULY 2020 Hindi current affairs pdf download

Q.हाल ही में किस शहर में भारत के पहले सार्वजनिक ईवी चार्जिंग (इलेक्ट्रिक वाहन) प्लाज़ा (EV Charging Plaza) का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया
A) नई दिल्ली
B)बेंगलुरु
C) हैदराबाद
D)वडोदरा

Q. किस ने ‘वेस्ट टू एनर्जी’ नाम से एक पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत राज्य में उत्पन्न होने वाले अपशिष्ट को बिजली में परिवर्तित करने का कार्य करेगी
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) उत्तराखंड
D) बिहार

Q. भारत ने “आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं” स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
A) इंडोनेसिया
B) जापान
C) मालदीव
D) श्री लंका

Q. क्लाइमेट एक्टिविस्ट जिस को मानवता के लिए गुलबेंकियन पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया।
A) ग्रेटा थनबर्ग
B) नेल्सन मंडेला
C) नरेंद्र मोदी
D) इनमे से कोई नहीं

Q. मानव संसाधन और विकास मंत्रालय आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत………… पहल शुरू करेगा
A) जन सेवा
B) मनोदर्पण
C) लोकसेवा
D) भारत निर्माण

Q. किस ने सीमाओं की सटीक निगरानी के लिए भारतीय सेना को ‘भारत’ नामक ड्रोन सौंप दिए गए हैं।
A) इसरो
B) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
C) भारत हेवी इलक्ट्रोनिक लिमिटेड
D) इनमे से कोई नहीं

Q. SpaceX द्वारा किस देश के पहले सैन्य उपग्रह “ANASIS-II” का सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है
A) दक्षिण कोरिया
B) सूडान
C) बांग्लादेश
D) नेपाल

Q. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने किस के साथ दोनों संगठनों के बीच डेटा के आसान आदान-प्रदान को सुनिश्चित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
A) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)
B) सुचना व प्रसारण मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) इनमे से कोई नहीं

Q.करूर वैश्य बैंक के निदेशक मंडल द्वारा किस को बैंक का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
A) रमेश बाबू
B) महेश सैनी
C) सुरेश देसाई
D) दौलत सिंह

Q. निम्न में से किस टेलिकॉम कंपनी ने दिल्ली, गुजरात और मुंबई सर्कल में पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ई-सिम कार्ड लॉन्च किया है?
A)जियो
B)एयरटेल
C)डॉलफिन
D)वोडाफोन आइडिया

Q. भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी जिसने ने अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म Vanguard के साथ 1.5 अरब डॉलर की डील की है
A)विप्रो
B)इन्फोसिस
C)टाटा
D)इनमे से कोई नहीं

Q.22 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस
B)राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
C)राष्ट्रीय डाक दिवस
D)राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस

Today Quiz
Q. बीते दिनो मुबाड़ला इन्वेस्टमेंट ने जिओ में कितना % इक्विटी के लिए 9093.60 करोड़ रु का निवेश किया
A) 4.3%
B) 0.92%
C) 1.85%
D) 0.98%

Download df with answer

This post was last modified on February 15, 2024 7:52 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

1 hour ago

7-8 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में ‘हिदाया’ नामक एक भीषण चक्रवाती तूफान हिंद महासागर से प्रारंभ होकर तंज़ानिया के दार एस सलाम के समुद्री…

1 day ago

3-4 May 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपन एआई मॉडल के हिस्से के रूप में Phi-3-Mini का अनावरण किया, जिसे सक्षम…

5 days ago

2 May 2024 Daily Current Affairs

वन और आदिवासी अधिकार कार्यकर्त्ता आलोक शुक्ला को उनके सफल अभियान के लिये प्रतिष्ठित गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 से सम्मानित…

1 week ago

1 may 2024 Daily Current Affair

हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक उच्च शक्ति वाले लेज़र हथियार विकसित…

1 week ago

27-28 April 2024 Daily Current Affairs

चीन का शेनझोउ-18 मिशन वैज्ञानिक अनुसंधान और अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करते…

2 weeks ago

This website uses cookies.

Read More