Q: हाल ही में भायखला चिड़ियाघर में दो नए ‘हम्बोल्ट पेंगुइन्स’ को शामिल करने की घोषणा की गई है।, कहां है?
A) जयपुर
B)मुंबई
C)वाराणसी
D) लखनऊ
Q: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20,000 रन पूरे कर लिये हैं।
A) स्मृति मंधाना
B) हरमनप्रीत कौर
C)मिताली राज
D) इनमें से कोई नहीं
Q: एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 2024-22 में भारत की GDP वृद्धि के अपने पूर्वानुमान को घटाकर 10% कर दिया है, जो पहले कितना अनुमानित था
A) 11%
B) 12%
C)13%
D) 14%
Q:: हाल ही मे शेख हसीना को “SDG Progress Award” से सम्मानित किया गया है। किस देश की प्रधानमंत्री है
A) नेपाल
B) भूटान
C)सूडान
D) बांग्लादेश
Q: केंद्र सरकार ने एयर मार्शल वी.आर. चौधरी को किस बल का अगला प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय लिया है,
A) भारतीय वायु सेना
B) भारतीय जल सेना
C)भारतीय थल सेना
D) कोई नहीं
Q: भारत में दो और समुद्र तटों को ‘ब्लू फ्लैग’ प्रमाणन प्राप्त हुआ है। अब भारत में ऐसे समुद्र तटों की कुल संख्या हो गई है?
A) 9
B)10
C) 11
D)12
Q: ‘द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल-2024’ ( THFF) का पहला संस्करण 24 से 28 सितंबर तक कहां शुरू होगा।
A) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
B)मुंबई, महाराष्ट्र
C) जयपुर, राजस्थान
D) लेह (Leh), लद्दाख
Q: भारत के ग्रैंडमास्टर जिन्होंने हाल ही में नॉर्वे शतरंज ओपन 2024 का खिताब अपने नाम किया है
A) सुभम पांचाल
B) आनंद कुमार
C) जीएम डी गुकेश
D) A. विश्वनाथन
Q: अंग्रेजी भाषा के लेखक रस्किन बांड, हिंदी साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल और अन्य कितने लेखकों को साहित्य अकादमी फेलोशिप के लिए चुना गया है?
A)3
B)4
C)5
D)6
Q: 22 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व गेंदा दिवस
B)विश्व गुलाब दिवस
C)विश्व विज्ञान दिवस
D)विश्व सम्मान दिवस
Q: केंद्रीय इस्पात मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने नई दिल्ली में इस्पात मंत्रालय के डैशबोर्ड 2.0 का शुभारंभ किया है?
A)श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह
B)श्री हरदीप सिंह पूरी
C)श्री नरेंद्र सिंह
D)श्री राजनाथ सिंह
Q: तीसरे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. FSSAI द्वारा यह सूचकांक जारी किया गया था।
2. बड़े राज्यों में गुजरात शीर्ष रैंकिंग वाला राज्य था।
3. छोटे राज्यों में गोवा पहले स्थान पर रहा।
4. उपरोक्त सभी सही है
Q: हाल में भारतीय तटरक्षक बल ने दो टन समुद्री ककड़ी (SEA CUCUMBER) जब्त की है। समुद्री ककड़ी क्या है?
(a) एक अकशेरुकी प्रजाति
(b) एक समुद्री शैवाल
(c) एक कशेरुकी प्रजाति
(d) एक शैवाल प्रजाति
Q: खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राइस कर्नेल्स के लिए एक समान विनिर्देश जारी किए हैं। राइस कर्नेल्स क्या हैं?
(a) सूखा प्रतिरोधी चावल की एक नई किस्म
(b) आनुवंशिक रूप से संवर्धित चावल की एक किस्म
(c) एक सिंथेटिक चावल किस्म
(d) फोर्टिफाइड चावल
Today Quiz
Q. BJ वाटलिंग जिन्होंने बीते दिनों क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, किस देश के खिलाड़ी है
A) न्यूजीलैंड
B) ऑस्ट्रेलिया
C) श्रीलंका
D)भारत