Q: थीम ‘End racism, Build peace’ (नस्लवाद खत्म करें, शांति स्थापित करें) के साथ विश्व शांति दिवस अथवा ‘अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस’ का आयोजन किया गया है।
A) 20 सितंबर
B) 21 सितंबर
C) 22 सितंबर
D) 23 सितंबर
Q: थीम ‘डिमेंशिया को जानें, अल्ज़ाइमर को जानें’ के साथ किस दिन को “विश्व अल्ज़ाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day)” के रूप में मनाया गया है।
A) 20 सितंबर
B) 21 सितंबर
C) 22 सितंबर
D) 23 सितंबर
Q: कौन 19-24 सितंबर, 2024 तक ‘खाद्य और कृषि के लिए पादप आनुवंशिक संसाधनों पर अंतर्राष्ट्रीय संधि’ (ITPGRFA) के शासी निकाय के 9वें सत्र की मेजबानी कर रहा है।
A) भारत
B) नेपाल
C) रूस
D) जापान
Q: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 20 सितंबर 2024 को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे से हटा दिया ।
A) आईडीबीआई बैंक
B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
C) इंडियन ओवरसीज बैंक
D) यूको बैंक
Q: आरबीआई ने किस को यस बैंक के गैर-कार्यकारी (अंशकालिक) अध्यक्ष के रूप में मंजूरी दी है?
A) रवि गोचर
B) संदीप कुमार
C) किरण शुक्ला
D) आर गांधी
Q: असमिया तैराक जो हाल ही मे उत्तर पूर्व से उत्तर चैनल पार करने वाले पहले व्यक्ति बने है?
A) कंचन कुमार
B) एल्विस अली हजारिका
C) गणेश पाल
D) गौरव कुमार
Q: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किस शहर में एशिया-पैसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट (AIBD) की 47 वीं वार्षिक सभा और 20 वीं बैठक का उद्घाटन किया।
A) मुंबई
B) ग्वालियर
C) नई दिल्ली
D) गांधीनगर
Q: अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक अकेले रहने का रिकॉर्ड बनाने वाले सोवियत अंतरिक्ष यात्री जिनका 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
A) डेविड मालपास
B) यूरी गगरीन
C) वालेरी पॉलाकोव
D) जॉन मेथ्यु वेन
Q: राजू श्रीवास्तव जिनका 58 साल की उम्र में निधन हो गया, किस रूप मे जाने जाते थे?
A) पत्रकार
B) हास्य कलाकार
C) समाज सेवक
D) लेखक
Q:: मोरक्को में आयोजित छठी पैरा एथलेटिक्स विश्व ग्रांप्री-2024 में ऊंची कूद स्पर्धा में 2.10 मीटर जंप लगाकर एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता ?
A) संदीप पवार
B) अंकित कुमार
C) गौरव सोलंकी
D) निषाद कुमार
Today Quiz
Q: यूरो क्लब टूर्नामेंट की महिला चैंपियन लीग मे खेलने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर कौन है?
A) कविता कल्याण
B) मनीषा जैमन
C) अनुराधा सोलंकी
D) मनीषा कल्याण
This post was last modified on February 15, 2024 8:00 pm
वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…
हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…
हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…
अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…
ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…
This website uses cookies.
Read More