22 June 2022 Daily Current Affairs

Q: प्रत्येक वर्ष किस दिन को ‘विश्व संगीत दिवस’ का आयोजन किया जाता है।
A) 19 जून
B) 20 जून
C)21 जून
D) 22 जून

Q: संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रवाह का कौनसा सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया है।
A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पांचवां

Q: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किस के द्वारा लिखित पुस्तक ‘बियॉन्ड हेयर एंड अदर पोएम्स’ का विमोचन किया.
A) बिष्णुपद सेठी
B) चेतन भगत
C) अर्जुन सोलंकी
D) अनु मलिक

 

Q: स्विट्जरलैंड के SNB द्वारा जारी ‘2020 के वार्षिक बैंक सांख्यिकी’ के अनुसार भारत को 2020 के दौरान स्विस बैंकों में जमा पैसे की सूची में कोनसे स्थान पर रखा गया है
A) 46 वें
B) 51 वें
C) 36वें
D) 78वें

Q: प्रसिद्ध लेखक जिन्होंने ‘द नटमेगस कर्स: पैरेबल्स फॉर ए प्लैनेट इन क्राइसिस’ नामक अपनी नई पुस्तक लिखी है
A)अमिताभ घोष
B) चेतन भगत
C) जुम्पा लहिड़ी
D) कोई नहीं

Q: सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) द्वारा जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में किसे भारत के सबसे रहने योग्य शहर के रूप में नामित किया गया है
A) बेंगलुरु
B) दिल्ली
C) जयपुर
D) मुंबई

Q: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 21 जनवरी
B) 20 मार्च
C) 25 अप्रैल
D) 21 जून

Q: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले किस अश्वेत व्यक्ति और भारतवंशी को जज के रूप में नामित किया है?
A)महमूद जमाल
B)राहुल सचदेवा
C) विजय शंकर
D)श्रीनिवासन

Q: देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में झंडा सत्याग्रह का आयोजन कहां किया गया?
(a) साबरमती
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) जबलपुर

Today Quiz
Q. बीते दिनों प्रकाशित पुस्तक “इंडिया एंड एशियन जियोपोलिटिक्स” के लेखक कौन है
A)अमिताभ घोष
B) चेतन भगत
C) जुम्पा लहिड़ी
D) शिवशंकर मैनन

Download pdf with Answer

Leave a Reply