Q: हाल ही खबरों मे रहे TOI-2180 b के संदर्भ मे सही कथन चुनिए ?
A) यह पृथ्वी से लगभग 379 प्रकाश वर्ष दूर खोजा गया एक विशाल गैसीय ग्रह है
B)यह बृहस्पति ग्रह से लगभग तीन गुना अधिक विशाल है
C) यह बृहस्पति, शनि सहित सौरमंडल के बाहरी ग्रहों की तुलना में अधिक गर्म है।
D) सभी सही है
Q: 21 जनवरी, 2024 को किस ने अपना राज्य स्थापना दिवस मनाया।
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) सभी ने
Q: कॉन्टेंट क्रिएटर और अभिनेत्री जिन्हे भारत की पहली ‘यूएनडीपी युवा जलवायु चैंपियन’ (UNDP Youth Climate Champion)चुना गया ।
A) आशीष महंती
B) प्राजक्ता कोली
C) सृद्धिमा शाह
D) विनीता कपूर
Q: भारत और किस ने हाल ही में एक वर्चुअल बैठक में हरित हाइड्रोजन सहित हरित ईंधन पर संयुक्त अनुसंधान और विकास शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।
A) चीन
B) रूस
C) जापान
D) डेनमार्क
Q: ओमो I (Omo I) जो हाल ही खबरों मे रहा क्या है
A) सबसे पुराने मानव जीवाश्म
B) अंतरिक्ष यान
C) शूद्र गृह
D) नई स्पीसीज
Q: ICANN समर्थित Universal Acceptance Steering Group के लिए किस भारतीय को एम्बेसडर के रूप में शामिल किया गया है?
A) विजय शेखर शर्मा
B) अनूप सिंह
C) नीरज चोपडा
D) अरविन्द सिंह
Q: KCR Kit Scheme क्या है?
A) यह योजना तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू की गई है।
B)यह मां और बच्चे के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है।
C)इसके तहत प्रसव के बाद मां को KCR किट दी जाती है।
D) सभी सही है
Q: 2024 की पहली ब्रिक्स शेरपा (BRICS Sherpas) बैठक आभासी रूप से किस की अध्यक्षता में 18-19 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी
A) चीन
B) भारत
C) रूस
D) जापान
Q: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (IFFCO) के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से किस को सहकारिता का 17वां अध्यक्ष चुना है।
A) दिलीप संघानी
B) अनूप सिंह
C) नीरज चोपडा
D) अरविन्द सिंह
Q: निम्न मे से किस को एयर इंडिया लिमिटेड (Air India Ltd) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) विक्रम देव दत्त
B) अनूप सिंह
C) नीरज चोपडा
D) अरविन्द सिंह
Today Quiz
Q: नकली दवाओं के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए किस ने ऑपरेशन पेंजिया XlV शुरू किया था
A) यूनेस्को
B)इंटरपोल
C)विश्व बैंक
This post was last modified on February 15, 2024 8:01 pm