Q.प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को दुनिया भर में विश्व मानवतावादी दिवस या विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) के रूप में मनाया जाता है।
A) 16 अगस्त
B) 17 अगस्त
C) 18 अगस्त
D) 19 अगस्त
Q.हाल ही में विश्व के सबसे प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक जिनका का निधन हो गया है।
A) पंडित रवि किशोर
B) पंडित जसराज
C) प. रवि शंकर
D) दिनेश्वर दास
Q.निम्न में से किस ने दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के निर्माण का समर्थन करने के लिए 1 बिलियन अमरीकी डालर ऋण को मंजूरी दी।
A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड बैंक
C) एशियाई विकास बैंक
D) इनमे से कोई नहीं
Q.किस देश की विश्व कप विजेता ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है
A) इंग्लैंड
B) ब्राज़ील
C) जिम्बावे
D) ऑस्ट्रेलिया
Q.”pixel” का आविष्कार करने वाले और दुनिया की पहली डिजिटल तस्वीर को स्कैन करने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक जिनका हाल ही निधन हो गया।
A) सेन मार्टिन
B) जार्ज गीसु
C) रसेल किर्श (Russell Kirsch)
D) टीम लर्न बर्नीस
Q.राष्ट्रीय खेल पुरस्कार चयन समिति ने भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिए चार खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की है। निम्न में से कौनसा नाम इसमें शामिल नहीं है
A) क्रिकेटर विराट कोहली
B) पहलवान विनेश फोगट
C) टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा
D)पैरालम्पियन एम थंगावेलु
Q.बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप किसे दी है?
A)पेप्सी
B)विवो
C)ड्रीम 11
D)पतंजलि’
Q.भारतीय रेलवे ने बेहतर सुरक्षा एवं निगरानी के लिए किस ड्रोन प्रणाली को खरीदा है?
A) पोचे
B) नेत्र
C) निंजा
D) पाई
Q.विश्व स्नूकर टाइटल 2020 के विजेता कौन हैं?
A) काइरिन विल्सन
B) ज्युड ट्रम्प
C) ओ’सुलिवन
D) अली कार्टर
Q.किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज’ आरंभ किया है?
A) शिक्षा मंत्रालय
B) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
C) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय
D) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
Q.निम्नलिखित में से कौन निर्वाचन आयुक्त के पद से त्यागपत्र देकर एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुये हैं?
A) मनोज आचार्या
B) नीलिमा श्रीवास्तव
C) अशोक लवासा
D) अमिताभ कांत
Today Quiz
Q. मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदल कर नया नाम क्या रखा गया है
A) विज्ञान मंत्रालय
B) मानव विकास मंत्रालय
C) खेल मंत्रालय
D) शिक्षा मंत्रालय
This post was last modified on February 15, 2024 7:56 pm
वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…
हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…
हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…
अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…
ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…
This website uses cookies.
Read More