Q.हाल ही में पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में एक नई प्रजाति सिज़ोथोरैक्स सिकुसिरुमेंसिस खोजी गई है। जो की है –
A) मेंढक
B) मछली
C) सर्प
D) कोबरा
Q.नेपाल की राष्ट्रपति ने नेपाल के नए मानचित्र को अपनी स्वीकृति दे दी है, राष्ट्रपति की इस मंज़ूरी के साथ ही नेपाल का नया मानचित्र अब नेपाल के संविधान का हिस्सा बन गया है। इसमें भारत के किस हिस्से को शामिल किया है
A)लिम्पियाधुरा (Limpiyadhura),
B)कालापानी (Kalapani)
C)लिपुलेख (Lipulekh)
D) उपरोक्त सभी
Q.उमिफेनोविर जो हाल ही में COVID-19 रोगियों के लिये इसके संभावित उपयोग के कारण प्रमुखता में आई है।, मुख्यता किसकी दवा है
A) इन्फ्लूएंज़ा
B) मलेरिया
C) एड्स
D) बेरी बेरी
Q.विश्व में पहली बार क्वांटम उपग्रह आधारित संचार प्रणाली किसने शुरू की थी
A)भारत
B) चीन
C) भूटान
D) रूस
Q.MoHUA और SIDBI ने हाल ही किस योजना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये है
A) PM SVANidhi
B) PM-GSY
C) PM-ASHY
D) आयुष्मान भारत
Q.किस सरकार द्वारा 18 जून 2020 को समूचे राज्य “Mask Day” या “मास्क दिवस” मनाया गया
A) राजस्थान
B)उत्तर प्रदेश
C)कर्नाटक
D) महाराष्ट्र
Q.जियो प्लेटफॉर्म्स में पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) ने कितना फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11367 करोड़ रूपए का निवेश करने की घोषणा की
A) 2.32%
B) 3.45%
C)4.53%
D) 7.0%
Q.हाल ही में किस ने COVID-19 के परीक्षण की सुविधा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये भारत का पहला मोबाइल आई-लैब (Mobile I-LAB) लॉन्च किया।
A) रक्षा मंत्रालय
B)स्वास्थ्य मंत्रालय
C)पर्यावरण मंत्रालय
D) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
Q.एक बार पुनः सलामी-स्लाइसिंग रणनीति (Salami-Slicing Tactics) चर्चा के केंद्र बिंदु में है।, जो कि संबंधित है
A)चीन
B) भारत
C) नेपाल
D)पाकिस्तान
Today Quiz
Q. बीते दिनों खबरों में रही ‘थाड मिसाइल रक्षा प्रणाली’ किस देश से संबंधित है
A)चीन
B)रूस
C)अमेरिका
D)भारत