Q: किस ने भारत में ‘ला फोंडेशन डसॉल्ट सिस्टम्स’ के सहयोग से छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3.0′ (SEP 3.0) की शुरुआत की
A) नीति आयोग
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) कोई नहीं
Q: गोलकीपर और भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश को किस ने अपने साहसिक पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया
A) हरियाणा
B)गुजरात
C) उत्तर प्रदेश
D) केरल
Q: सीडीएस जनरल बिपिन रावत को हाल ही प्रकाशित “ऑपरेशन खुकरी” नामक पुस्तक भेंट की, जिसके लेखक है
A) मेजर जनरल राजपाल पुनिया
B) सुश्री दामिनी पुनिया
C) उपरोक्त दोनों
D) अनुपम देसाई
Q: निम्न में से किस दिन को विश्व मानवतावादी दिवस मनाया जाता है?
A). 20 जनवरी
B) 22 मार्च
C) 12 मई
D). 19 अगस्त
Q: सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को निम्न में से किस परीक्षा में भाग लेने के लिए अंतरिम आदेश पारित कर इसकी इजाजत दे दी है?
A). एनडीए
B). रेलवे
C). एसएससी
D). इंडियन एयरफोर्स
Q:: विश्व फोटोग्राफी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A). 20 जनवरी
B). 22 मार्च
C). 12 मई
D). 19 अगस्त
Q: गुआरेक्स (Guarex) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कृषि वस्तुओं के वर्ग में भारत का पहला सेक्टोरल सूचकांक है।
2. इसे NCDEX द्वारा लॉन्च किया गया है।
3) उपरोक्त दोनों सही है
4) केवल 1सही है
Q: हाकैंडे हिचिलेमा को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया है?
(a) रवांडा
(b) जाम्बिया
(c) सेनेगल
(d) चाड
Q: हाल की एक खबर के अनुसार, 25 मार्च, 2020 के बाद पहली बार एनआईबीआरआई (NIBRI) ने मनोवैज्ञानिक स्तर 100 के स्तर को पार कर लिया है। NIBRI का क्या अर्थ है?
(a) निक्केई इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स
(b) नोमुरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स
(c) निक्केई इंडिया बिजनेस रिव्यू इंडेक्स
(d) नोमुरा इंडिया बिजनेस रिव्यू इंडेक्स
Q:: दुनिया के दूसरे सबसे बड़े नवीनीकृत अत्याधुनिक नेशनल जीन बैंक का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जोधपुर
(b) अहमदाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
Q:: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘अमृत महोत्सव श्री शक्ति चैलेंज 2024’ लॉन्च किया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(c) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(d) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
Q: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर रखे गए पौधों की प्रजातियां “इम्पेतिन्स अच्युदानंदानी” और “आई.शैलाजाए” संबंधित हैं:
(a) बालसम परिवार से
(b) आर्किड परिवार से
(c) अरेलिया परिवार से
(d) अमरिलिस परिवार से
Today Quiz
Q. कौन सा देश अक्टूबर 2024 में फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा
A) रूस
B)जापान
C)चीन
D)भारत
This post was last modified on February 15, 2024 7:22 pm
वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…
हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…
हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…
अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…
ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…
This website uses cookies.
Read More
View Comments
Ssc