2 october 2024 daily current affairs

राष्ट्रपति ने सिकंदराबाद ( हैदराबाद) में राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया।

8वां भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद-2024 सूर्या फॉरेन ट्रेनिंग नोड, औली, उत्तराखंड में शुरू हुआ।…

पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली इसके साथ ही सबसे तेजी से यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं …

सरकार ने अजीत कुमार सक्सेना को आरआईएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सक्सेना वर्तमान में इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मॉयल लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हैं।

इंग्लैंड के मिडलैंड्स में अपने अंतिम कोयला जल विद्युत संयंत्र, यूनिपर के रैटक्लिफ-ऑन-सोअर (Ratcliffe-on-Soar) को बंद करने के साथ कोयला आधारित बिजली उत्पादन को समाप्त करने वाला पहला G7 देश बन गया

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की देशी गाय की नस्लों को ‘राज्यमाता-गोमाता’ (RajyaMata-Gomata) घोषित किया

हाल के आंकड़ों के अनुसार, PM सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता में कौन सा राज्य देश में अग्रणी है? गुजरात

हाल ही में समाचारों में देखा गया पीची वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है? केरल

Leave a Reply