Q.किस दिन को थीम ‘महामारी: क्या बुजुर्ग लोग उम्र एवं बुढ़ापे का सामना करने के लिये स्वयं को बदलने के लिये तैयार हैं’” के साथ ‘वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया गया
A) 28 सितम्बर
B) 29 सितम्बर
C) 30 सितम्बर
D) 1 अक्टूबर
Q.भारत ने स्वच्छ और अधिक ऊर्जा को प्राप्त करने के लिये डी-कार्बोनाइज़ेशन और ऊर्जा संक्रमण एजेंडा का समर्थन करने हेतु किस के साथ स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट (SOI) पर हस्ताक्षर किये हैं।
A) कतर
B) भूटान
C) करगिस्तान
D) नीदरलैंड
Q. किसने 2025 में वीनस मिशन के तहत शुक्रयान को लांच करने की घोषणा की है
A) नासा
B) स्पेसएक्स
C) इसरो
D) डीआरडीओ
Q.किस दिन को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय कॉफ़ी दिवस के रूप में मनाया जाता है,
A)1 अक्टूबर
B) 2 अक्टूबर
C) 30 सितम्बर
D) 29 सितम्बर
Q.यस बैंक ने जागरूकता और ज्ञान-साझाकरण कार्यक्रमों के माध्यम से SME सेगमेंट को सशक्त बनाने के लिए किस के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं’
A) रिज़र्व बैंक
B) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
B) एशियाई विकास बैंक
C) नाबार्ड बैंक
D) नेशनल थर्मल पावर लिमिटेड
Q.गुजरात सरकार ने जल क्षेत्र में किस के साथ 5 वर्ष के समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
A) डेनमार्क
B) भूटान
C) करगिस्तान
D) नीदरलैंड
Q.ट्रेन से यात्रा के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए किस ने “ऑपरेशन मेरी सहेली” की शुरुआत की है
A) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
B) दक्षिण पूर्व रेलवे (SER)
C) दक्षिण मध्य रेलवे
D) उत्तरी पूर्वी रेलवे
Q. SFMS (Structured Financial Messaging System) पर डॉक्यूमेंट एम्बेडिंग फेसिलिटी देने वाला देश का पहला बैंक कौनसा बन गया
A) IDBI बैंक
B) देना बैंक
C) यूको बैंक
D) sbi बैंक
Q.ब्रिक्स देशों के नव विकास बैंक (एनडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना के लिए जितने करोड़ डॉलर कर्ज की मंजूरी दे दी है-
A) 20 करोड़ डॉलर
B) 30 करोड़ डॉलर
C) 40 करोड़ डॉलर
D)50 करोड़ डॉलर
Q.स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार जिन्होंने जर्मनी के डोमिनिक कोएफर को हराकर अपने कॅरिअर का 150वां ग्रैंड स्लैम मुकाबला जीत लिया है।
A) रॉस टाइलर
B) एमी वर्टिन
C) स्टैन वावरिंका
D) इनमे से कोई नहीं
Today Quiz
Q. पिछले महीने डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ाया गया
A) 1 साल
B) 2 साल
C) 3 साल
D) 4 साल