Q: हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने अस्त्र मार्क-1 की आपूर्ति के लिये हैदराबाद स्थित किस कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं।
A) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
B)हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
C) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड’ (BDL)
D) इनमें से कोई नहीं
Q: 21 जून को भारत और दुनिया भर में आयोजित होने वाले आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम क्या रखी गई है
A) योग के लिए योगासन
B) काया के लिए योग
C) योगा फॉर हेल्थ
D) योग फॉर ह्यूमैनिटी
Q: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू के उपयोग को कम करने के किस राज्य के प्रयासों की मान्यता मे विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2024 के लिए चुना है।
A) गुजरात
B) झारखंड
C) हरियाणा
D) उत्तर प्रदेश
Q: सरकार ने देश में विकसित नये “परम अनन्त” सुपर कंप्यूटर IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) गांधीनगर में लगाया है, जिसकी क्षमता कितनी है?
A) 400 पेटाफ्लॉप्स
B) 567 टेराफ्लॉप्स
C) 838 टेराफ्लॉप्स
D) 358 ओक्टाफ्लॉप्स
Q: हर साल किस दिन को वैश्विक स्तर पर वैश्विक मातृ-पितृ दिवस (Global Day of Parents) मनाया जाता है
A) 1 जून
B) 2 जून
C)3 जून
D) 4 जून
Q: कृष्णकुमार कुनाथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, का 53 वर्ष की आयु में कोलकाता में निधन हो गया, कौन थे
A) सामाजिक कार्यकर्ता
B) राजनीतिज्ञ
C) पत्रकार
D) बॉलीवुड गायक
Q: हाल ही में सरकार 2,971 करोड़ के सौदे की पहली स्वदेशी बीवीआर मिसाइल एस्ट्रा एमके1 का ऑर्डर दिया। यह किस प्रकार की मिसाइल है?
A)एंटी टैंक मिसाइल
B)जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल
C)जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल
D)हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
Q: हाल ही में भारत ने जापान को हराकर एशिया हॉकी कप में कौनसा पदक जीता है?
A) कांस्य
B) चांदी
C) सोना
D)उपरोक्त में से कोई नहीं
Q: हाल की रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन सा है?
A). रिलायंस इंडस्ट्रीज
B). टाटा समूह
C) ताज होटल
D) इंफोसिस
Q: निम्नलिखित में से कौन तीन देशों यानी गैबॉन, सेनेगल और कतर की यात्रा पर है?
A)अमित शाह
B). राजनाथ सिंह
C). रामनाथ कोविंद
D). एम वेंकैया नायडू
Q: जिरकॉन मिसाइल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
A) यह एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।
B) रूस ने इसका परीक्षण किया है।
C)इसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर (620 मील) है।
D) उपरोक्त सभी सही है
TODAY QUIZ
Q: बीते दिनों एमैनुएल मैक्रों किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए थे
A) फ्रांस
B) रूस
C) अफगानिस्तान
D) नेपाल