हाल ही में प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधीनगर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन किया ।
हाल ही में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) के शासी बोर्ड की पहली बैठक हुई।
केंद्रीय MSME मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने वर्चुअल मोड के माध्यम से लेह में स्थापित “प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण उद्यम त्वरण केंद्र (Centre for Rural Enterprise Acceleration through Technology: CREATE) का उद्घाटन किया।
ईरान ने को रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा निर्मित रॉकेट के साथ एक शोध उपग्रह को कक्षा में लॉन्च किया। जिसे कायम-100 यान से अंतरिक्ष में लॉन्च किया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाराष्ट्र के 434 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में ‘संविधान मंदिरों’ (Constitution Temples) का उद्घाटन किया।
अमेज़न इंडिया ने समीर कुमार को नया कंट्री मैनेजर नियुक्त करने की घोषणा की है.
मोहना सिंह भारतीय वायु सेना के विशिष्ट 18 ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गयी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) को लांच किया, जो बच्चों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए अमल में लायी गयी है.
हाल ही में, भारत के प्रधानमंत्री ने किस राज्य में “तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल” का उद्घाटन किया? तमिलनाडु
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (बीएएस-1) परियोजना को मंजूरी दी। अनुमानित लागत: ₹27,000 करोड़ : First Module Of India’s Own Space Station To Be Launched In 2028