Q: हाल ही निम्न में से किसके द्वारा ‘प्लम्बेक्स इंडिया’ प्रदर्शनी में भारत टैप पहल की शुरुआत की गई।
A) केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) नीति आयोग
Q: बैंकॉक, थाईलैंड संपन्न उबर कप फाइनल में गत चैंपियन चीन को हराकर किस ने दूसरी बार उबर कप खिताब अपने नाम किया।
A) दक्षिण कोरिया
B) अमेरिका
C)जापान
D) रूस
Q: निम्न में से किसको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कार्यकारी निदेशक नामित किया गया है।
A) राजीव रंजन
B) सीतीकांठा पटनायक
C) दोनों को
D) इनमें से कोई नहीं
Q: अमित शाह ने इस शहर में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) के परिसर में राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
A) कोलकाता
B) पुणे
C)मुंबई
D) बेंगलुरु
Q: विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 10 जनवरी
B) 12 मार्च
C) 17 मई
D) 20 अगस्त
Q: किस देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबर पार्टी की नेता एलिज़ाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
A)जर्मनी
B) फ्रांस
C) ऑस्ट्रेलिया
D) पोलैंड
Q: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने हाल ही में किस राज्य के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को देश का 52वाँ टाइगर रिज़र्व घोषित किया है?
A)पंजाब
B)तमिलनाडु
C)असम
D)राजस्थान
Q: वैज्ञानिकों ने 1969 और 1972 में नासा के मिशनों के दौरान चन्द्रमा प्राप्त मिट्टी के नमूनों में हाल में पहली बार बीज उगाए हैं। यह बीज किस पौधे के है ?
A) साइरस सेमीनाई
B) मैरियो लुकिंतुस
C)अरेबिडोप्सिस थालियाना
D) सियारामट्रिक्स वेस्टफ
Q: हाल ही मे इसरो ने HS200 का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। HS200 क्या है?
A) रॉकेट लॉन्चर
B) ठोस रॉकेट बूस्टर
C) टेलिस्कोप
D) रोवर
Q: वैज्ञानिकों ने किस जगह से दुर्लभ मैडसोइइडे सांप के लगभग 35 मिलियन वर्ष पुराने जीवाश्म की खोज की है?
A) लद्दाख
B) गुजरा
C) हरियाणा
D) केरल
Q: सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई के 8 साल के उच्च स्तर पर पहुंच जाने के बाद अप्रैल 2024 में थोक महंगाई दर कितनी थी?
A)15.08 %
B) 23%
C) 12.3%
D( 14.56%
Today Quiz
Q: “इंफॉर्मेशन एज ए पब्लिक गुड” हाल ही मनाए गए किस दिवस की एक थीम है
A) विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
B) विश्व सूचना व प्रौद्योगिकी दिवस
C) विश्व कैंसर दिवस
D) राष्ट्रीय हास्य दिवस