Q: हाल ही कौन भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं
A) हरजोत सिंह
B) झूलन गोस्वामी
C) स्मृति मान्धाना
D) मिताली राज
Q: ‘इंडिया वाटरपिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप चैलेंज’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे अमृत 2.0 मिशन के तहत लॉन्च किया गया है।
3. इसके वित्त पोषण सहायता के रूप में 20 लाख रुपये का बजट पास किया
4. सभी सही है
Q: 2050 तक कार्बन उत्सर्जन को शून्य करने की योजना की घोषणा करने वाला दक्षिण एशिया का पहला शहर कौन सा है?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
Q: किस को भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 31वें जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए चुना गया है।
A) प्रोफेसर घनश्याम दास
B) प्रोफेसर नारायण प्रधान
C) साकेत चौधरी
D) सुरेन्द्र चौहान
Q: भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, जिस को एशियाई निवेश बैंकिंग क्षेत्र में व्यापक कवरेज और विशेषज्ञता की गहराई के लिए IFR एशिया के एशियाई बैंक ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है।
A) SBI बैंक
B) पंजाब बैंक
C) एक्सिस बैंक
D) आईसीआईसीआई बैंक
Q: भारत को FIDE शतरंज ओलंपियाड 2024 के लिए मेजबान राष्ट्र के रूप में चुना गया है। जिसका 44 वां संस्करण 26 जुलाई से कहाँ आयोजित होने वाला है।
A) उदयपुर
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) चेन्नई
Q: वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश की कितने प्रमुख नदियों के कायाकल्प के लिए परियोजना की घोषणा की?
A)19
B)22
C) 25
D) 13
Q: हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने हेतु किस तारीख को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में स्थापित करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है?
A) 10 जनवरी
B) 15 मार्च
C) 18 अगस्त
D) 20 अप्रैल
Q: MV राम प्रसाद बिस्मिल, जो हाल खबरों मे रहा, से संबधित सही कथन कौनसा है
A) यह ब्रह्मपुत्र की यात्रा करने वाला अब तक का सबसे लंबा जहाज है
B) पोत ने IBPR पर हल्दिया से पांडु तक की दूरी बांग्लादेश के रास्ते तय की।
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) केवल एक सही है
Q: भारत का अपनी तरह का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ लॉन्च किया गया?
A) गुरुग्राम
B) मुंबई
C) पुणे
D) बेंगलुरु
Q: किस ने राहुल बजाज की जीवनी “राहुल बजाज: एन एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ” लिखी?
A) गीता पीरामल
B) अमित चौहान
C) असिस खान
D) चेतन भगत
Q: साहित्य अकादमी ने अपनी 68वीं वर्षगांठ के अवसर पर किस के द्वारा लिखित “मानसून” – ए पोम ऑफ लव एंड लॉन्गिंग नामक एक पुस्तक प्रकाशित की गई है।
A) अभय कुमार
B) अमित चौहान
C) असिस खान
D) चेतन भगत
Q: निम्न मे से कौनसा कथन सही है
A) पोलैंड की करोलिना बिलावस्का को मिस वर्ल्ड 2021 चुना
B) अमेरिका की श्री सैनी इस मे फर्स्ट रनर अप रहीं
C) भारत की तरफ से मनसा वाराणसी ने प्रतिनिधित्व किया
D) उपरोक्त सभी सही है
Today Quiz
Q: बीते दिनों ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के महिला वर्ग का खिताब किसने जीता
A) डेनियल कॉलिस
B) एसलीन फर्नांडिस
C) एश्ले बार्टी
D) केरोलीना मरीन