Q: हाल ही में किस राज्य सरकार ने हैदराबाद में भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट स्थापित करने हेतु बेंगलुरु बेस्ड Elest के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है।
A) तेलंगाना
B)आंध्र प्रदेश
C)महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश
Q: आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, महिला श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) 2021 में 2.3 प्रतिशत बढ़कर ___प्रतिशत हो गई?
A) 25.1 परसेंट
B) 26.2 परसेंट
C)27.3 परसेंट
D) 28 परसेंट
Q: ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में एशिया में शीर्ष पर कौन सा राज्य है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) केरल
Q:भारतीय रेलवे की किस योजना के तहत एक निजी ऑपरेटर द्वारा कोयंबटूर और शिरडी के बीच संचालित होने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
A) भारत गौरव’ योजना
B) राष्ट्रीय पर्यटन पहल
C) भारत का भ्रमण
D) भारत लोक सेवा
Q: आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाँ “धरोहर” नामक राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय का उद्घाटन किया।
A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) गोवा
Q: हाल ही में किस देश ने चंद्रमा का अब तक का सबसे विस्तृत भूगर्भीय मानचित्र जारी किया है?
A) यूएसए
B) भारत
C) चीन
D) जापान
Q: भारत, इज़राइल, यूएसए और किस देश ने I2U2 नामक एक नया समूह बनाया है?
A)फ्रांस
B) यूएई
C) ऑस्ट्रेलिया
D) जापान
Q: हाल ही में जारी विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
A)15वां
B) 21st
C) 29वां
D) 37वां
Q: मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन किस राज्य में शुरू हुआ?
A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तराखंड
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश
Q: अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 10 जनवरी
B) 12 मार्च
C) 16 जून
D) 17 जुलाई
Today Quiz
Q: सलिल एस पारेख को 5 वर्ष के लिए किस कंपनी का नया सीईओ चुना गया है
A) अमेजॉन
B) एचपीसीएल
C) इंफोसिस
D)गूगल