Q.सर्वोच्च न्यायलय ने प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर विवाद में त्रावणकोर रियासत के पूर्ववर्ती शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा है। यह मंदिर स्थित है
A) प्रयाग
B) वाराणसी
C) तिरुवनन्तपुरम
D) पुष्कर
Q.’यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी तथा अन्य संस्थाओं ने मिलकर किस की ‘वास्तविक-समय निगरानी मंच’ के रूप में पैडी वॉच (Paddy watch) नामक एप विकसित किया l
A) चावल की खेती
B) गेहूं के खेतीं
C) मक्का की खेती
D) बाजरा की खेती
Q.हाल ही में किसके द्वारा ‘चाबहार रेल परियोजना’ से भारत को अलग कर दिया गया है।
A) जापान
B) चीन
C) ईरान
D) नेपाल
Q.कोरोना वायरस संक्रमण को सीमित करने के लिये किस सरकार ने रोको-टोको अभियान की शुरुआत की है,
A) राजस्थान
B) मध्यप्रदेश
C) बिहार
D) केरल
Q.कोनसी भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी 12 लाख करोड़ रुपये के मूल्य को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है।
A) भारती एयरटेल
B) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)
C) इंडियन आयल कारपोरेशन
D) डी मार्ट
Q. किस को साल 2020 के वॉन कर्मन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
A) इसरो प्रमुख के. शिवन
B) नरेंद्र मोदी
C) विराट कोहली
D) सचिन पायलट
Q. प्रसिद्ध गुजराती पत्रकार, लेखक और राजनीतिक विश्लेषक नागिदास संघवी का निधन हो गया, 2019 में कौनसा आवर्ड मिला था
A) पद्म श्री
B) पद्म भूषण
C) पद्म विभूषण
D) भारत रत्न
Q.अगले सप्ताह ‘A Song Of India’ पुस्तक का विमोचन किया जाएगा, जिसके लेखक है?
A) रस्किन बॉन्ड
B) वेंकैया नायडू
C) नरेंद्र मोदी
D) सुषमा स्वराज
Q.नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी, दुनिया के कौन से सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?
A)5वें
B)7वें
C)8वें
D)9वें
Q. जिस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को मोहन बागान ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया?
A) अशोक कुमार
B) अनूप सहाय
C) रघुनाथ कसरु
D) रमेश बहल
Q.शिपिंग मंत्रालय ने हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स, कोलकाता बंदरगाह में अग्निशमन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कितने बजट को मंजूर दी।
A) 107 करोड़ रुपये
B) 207 करोड़ रुपये
C) 150 करोड़ रुपये
D) 129 करोड़ रुपये
Today Quiz
Q. बीते दिनो तेलिया रुमलको को किस स्थान के लिए G.I टैग दिया गया था
A) तेलंगाना
B) हरियाणा
C) केरल
D) गुजरात