Q: वर्ष 1949 में भारत की संविधान सभा द्वारा हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाने के दिन को चिह्नित करने के लिये भारत में प्रत्येक वर्ष किस दिन को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
A) 11 सितंबर
B) 12 सितंबर
C) 13 सितंबर
D) 14 सितंबर
Q: भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा और P-8I समुद्री गश्ती विमान किसके साथ आयोजित ‘बहुराष्ट्रीय अभ्यास काकाडू-2024’ में भाग लेने के लिये डार्विन पहुँचे।
A) रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी
B) रशियन आर्मी
C) अमेरिकन नेवी
D) फुजीयन रॉयल आर्मी
Q: किस राज्य में स्थित ‘नालंदा डेयरी’ भारत सरकार द्वारा कंफर्मिटी एसेसमेंट स्कीम (सीएस) मार्क पानेवाली देश की पहली डेयरी बनी ?
A) उत्तर प्रदेश
B)राजस्थान
C) हरियाणा
D) बिहार
Q: देश का पहला सेमीकंडक्टर व डिस्प्ले विनिर्माण इकाई कहाँ स्थापित किया जायेगा ?
A) अहमदाबाद, गुजरात
B) जयपुर, राजस्थान
C) गांधीनगर, गुजरात
D) मुंबई, महाराष्ट्र
Q: सितंबर,2024 को भारत और जापान के बीच संयुक्त नौसेनिक अभ्यास “जिमेक्स-2024” का छठा संस्करण कहाँ आयोजित हुआ ?
A) पोखरण फायरिंग रेंज
B) बंगाल की खाड़ी
C) फूंगुआ, जापान
D) युआवस फायरिंग रेंज, जापान
Q: ड्रामा सीरीज में लीड एक्टर के लिए 74वां एमी अवार्ड 2024 जीतने वाले पहले एशियाई कौन बने ?
A) जी जुंग-जे
B) जेंडेया
C) मार्क हेनरी
D) जर्रोज शेयद
Q: किसी ड्रामा सीरीज में लीड ऐक्ट्रेस के रोल के लिए दूसरी बार एमी अवार्ड जीतने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी ?
A) जी जुंग-जे
B) जेंडेया
C) मार्क हेनरी
D) जर्रोज शेयद
Q: 17 साल बाद रग्बी विश्व कप सेवन्स 2024 का पुरुष खिताब किस देश ने दो बार के चैंपियन न्यूजीलैंड को हराकर जीता ?
A) फिजी
B) कतर
C) ऑस्ट्रेलिया
D) न्यूकयु
Q: इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के स्टार्टअप हब ने किस के सहयोग से पूरे भारत में एक्सआर प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को विकसित करने एवं उसे गति प्रदान करने हेतु एक संयुक्त कार्यक्रम लॉन्च करने जा रहा है।
A) मेटा
B)अमेजॉन
C)फ्लिपकार्ट
D)गूगल
Q: अक्टूबर 2024 से कौन देश के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्यभार संभालेंगे ?
A) मुकुल रोहतगी
B) केके वेणुगोपाल
C) सुनील अवस्थी
D) जगदीप धनकर
Q: हाल ही में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी है
A) एमसी मैरी कॉम
B) गीता फोगाट
C) विनेश फोगाट
D) अंतिम पंघल
Today Quiz
Q: सोफिया में संपन्न अंडर 20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पहलवान कौन है
A) एमसी मैरी कॉम
B) गीता फोगाट
C) विनेश फोगाट
D) अंतिम पंघल