Categories: current affairs

15-16 august 2022 daily current affairs

Q: रामसर की सूची में चार और भारतीय आर्द्रभूमि जोड़ी गईं, कोनसी इनमे शामिल नहीं है?
A) गुजरात से थोल
B) गुजरात से वाधवाना
C) हरियाणा से सुल्तानपुर
D) राजस्थान से खान भाकरी

 

Q: कोनसी कंपनी 3 ट्रिलियन मार्केट कैप तक पहुंचने वाली चौथी भारतीय आईटी फर्म बन गई है?
A) HCL टेक्नोलॉजीज
B) रिलायंस इंडस्ट्रीज
C) टाटा ग्रुप
D) हिंदुस्तान युनिलीवर

Q: किस ने कृषि मंत्रियों की छठी SCO बैठक मे भारत का नेतृत्व किया
A) नरेंद्र मोदी
B) राजनाथ सिंह
C) निर्मला सीतारमण
D) नरेंद्र सिंह तोमर

Q:: भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान जिन्होंने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की
A) सुरेश चावला
B) अमित कुमार
C) रोशन देवयानी
D) उन्मुक्त चंद

Q: टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग 2024 में नीरज चोपड़ा कौन से स्थान पर पहुच गए है?
A)पहले
B)दूसरे
C)तीसरे
D)चौथे

Q: इसरो के किस स्पेस मिशन ने चंद्रमा की सतह पर पानी के अणुओं (H2O) और हाइड्रॉक्सिल (OH) अणुओं का पता लगाया है?
A)मार्स ओबिटर मिशन
B)एस्ट्रोसैट मिशन
C)आरएलवी-टीडी मिशन
D)चंद्रयान-2 ऑर्बिटर

Q: भारत सरकार ने वर्ष 2018 के लिए कितने अधिकारियों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार पुरस्कार देने की घोषणा की है?
A)29 अधिकारियों
B) 39 अधिकारियों
C)59 अधिकारियों
D)69 अधिकारियों

Q: राणा पुंजा भील की प्रतिमा, जो हाल में चर्चा में रही, कहां स्थित है?
(a) उदयपुर जिला, राजस्थान
(b) रायगढ़ जिला, महाराष्ट्र
(c) जैसलमेर जिला, राजस्थान
(d) बीजापुर जिला, छत्तीसगढ़

Q: भारतीय नौसेना ने ‘Honour FIRST’ शुरू करने के लिए किस के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
A) एसबीआई बैंक
B) IDFC फर्स्ट बैंक
C) आईसीआईसीआई बैंक
D) यूको बैंक

Q: निम्न में से किस मंत्रालय ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के बाजार के लिए “सोन चिरैया” नाम का ब्रांड लांच किया है?
A)शिक्षा मंत्रालय
B)खेल मंत्रालय
C)आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
D)सूचना और प्रसारण मंत्रालय

Q: निम्न में से कितने पुलिस अधिकारियों को हाल ही में जांच में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है?
A)50
B)120
C)152
D)251

Q: जीएम सोयामील से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. केंद्र सरकार ने पोल्ट्री उद्योग को जीएम सोयामील आयात करने की अनुमति दी है।
2. जीएम सोयामील में कोई भी सजीव संवर्धित जीव नहीं होता है।
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) केवल एक सही है
Q: भारत सरकार की हालिया रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है।
2. भारत सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता के मामले में में दुनिया में पांचवें स्थान पर है।
3. भारत पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर है।
4) उपरोक्त सभी सही है

Q: किस देश की सेना ने महिला कैडेटों के कौमार्य परीक्षण की प्रथा को समाप्त कर दिया है?
(a) मलेशिया
(b) इंडोनेशिया
(c) श्रीलंका
(d) कंबोडिया
Today Quiz
Q. ‘लेडी डॉक्टर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडिया फर्स्ट वूमेन इन डॉक्टर’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं
A) सुचिता चौहान
B) सुमन देसाई
C) कविता राव
D) सुमित्रा पंत

This post was last modified on February 15, 2024 8:08 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

23-24 october 2024 daily current affairs

वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…

4 months ago

20-21 october 2024 daily current affairs

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…

4 months ago

18 OCTOBER 2024 DAILY CURRENT AFFAIRS

हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…

4 months ago

17 october 2024 daily current affairs

हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…

4 months ago

16 October 2024 daily current affairs

अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…

4 months ago

14-15 october 2024 daily current affairs

ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…

4 months ago

This website uses cookies.

Read More