14 sept 2024 daily current affairs

पंजाब के बाद दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइज़िग इंडिया (PM-SHRI) योजना को लागू करने के लिये केंद्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने का निर्णय किया है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 में शुरू की गई PM-SHRI योजना एक केंद्र समर्थित पहल है,

ऑफिसियल एयरलाइन गाइड (OAG) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) ने 24वाँ स्थान (विश्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट कनेक्टेड शीर्ष 50 हवाई अड्डों में से एक) हासिल किया है

    भारतीय वायु सेना (IAF)और रॉयल ओमान वायु सेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘ईस्टर्न ब्रिज’ का 7 वाँ संस्करण ओमान के मसीरा एयर बेस में आयोजित हो रहा है।

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2024 को हरित हाइड्रोजन पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का वस्तुतः उद्घाटन किया।…

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सितंबर, 2024 को जोधपुर में भारत रक्षा विमानन प्रदर्शनी (IDAX-24) का उद्घाटन किया।…

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 9 सितंबर, 2024 को पार्टनरशिप फॉर कार्बन अकाउंटिंग फाइनेंसियल्स (PCAF) में शामिल होने वाला पहला प्रमुख भारतीय बैंक बन गया है…

    भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह’ के पांचवें संस्करण के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी रवाना हो गई। यह अभ्यास 13 से 26 सितंबर 2024 तक ओमान के सलालाह में रबकूट प्रशिक्षण क्षेत्र में आयोजित होने वाला है…

    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने ओडिशा तट से दूर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया

    देश में बिजली आधारित परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (PM E-DRVE) योजना’ के कार्यान्वयन के लिए भारी उद्योग मंत्रालय (MHI) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है…

      Leave a Reply