Categories: current affairs

14 march 2022 daily current affairs pdf

Q: राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम (NLMC) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी होगी।
2. इसे 5000 करोड़ रुपये की शुरुआती अधिकृत शेयर पूंजी के साथ मंजूरी दी गई है।
3. NLMC के निदेशक मंडल में केवल केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
4. सभी कथन सही है

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस जगह डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (WHO GCTM) की स्थापना को मंजूरी दी है:
(a) हरिद्वार
(b) तिरुचिरापल्ली
(c) जामनगर
(d) चंडीगढ़

Q: मार्च 2024 में, तीन देशों ने लंबे समय से चले आ रहे BBIN मोटर वाहन समझौते (एमवीए) को लागू करने के लिए एक सक्षम समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अंतिम रूप दिया। ये तीन देश कौन से हैं?
(a) भारत, भूटान और नेपाल
(b) भारत, बांग्लादेश और भूटान
(c) भारत, बांग्लादेश और नेपाल
(d) बांग्लादेश, भूटान और नेपाल

Q: किस केंद्रीय मंत्रालय ने मार्च 2024 में ‘इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया था?
(a) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(b) जल शक्ति मंत्रालय
(c) पर्यावरण मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

Q: CSC की पांचवीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तरीय बैठक मार्च 2024 में कहां आयोजित हुई?
(a) कोलंबो
(b) ढाका
(c) नई दिल्ली
(d) माले

Q: पांच राज्यों में राज्य विधानसभा चुनाव 2024 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. राज्य विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में संपन्न हुए थे।
2. भारतीय जनता पार्टी को चार राज्यों में पूर्ण बहुमत मिला जबकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 100 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की।
3. पंजाब और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को अपनी-अपनी सीटें गंवानी पड़ीं।
4. सभी कथन सही है
Q: राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय भूषण पांडे
(b) अनिल कुमार त्यागी
(c) अमित खरे
(d) प्रदीप कुमार मिश्रा

Q:: निम्नलिखित में से कौन-सी हाल ही में शुरू की गई ‘MSME इनोवेटिव स्कीम’ की उप-योजना नहीं है?
(a) इनक्यूबेशन
(b) डिजाइन
(c) निर्यात
(d) बौद्धिक संपदा अधिकार

Q:: किस राज्य के काला तालाब में फरवरी-मार्च 2024 में कम से कम 50 मगरमच्छ मृत पाए गए?
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश

Q:: UDISE+ प्रणाली, जो हाल ही में खबरों में रही, किससे संबंधित है? (Current Policy)
(a शिक्षा
(b) व्यापार
(c) जीन संपादन
(d) वैक्सीन उत्पादन

Q:: आरबीआई ने हाल ही में किस पेमेंट बैंक को नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग को रोकने का निर्देश दिया है?
A)केनरा बैंक
B)फ्री चार्ज
C)यस बैंक
D)पेटीएम पेमेंट्स बैंक

Q:: एसीआई वर्ल्ड के एएसक्यू अवार्ड्स 2021 में कितने भारतीय हवाई अड्डों को जगह मिली है?
A)दो
B)तीन
C)चार
D)छह

Q:: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने हाल ही में किस शहर मे राज्य के पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किया है?
A) जयपुर
B) लखनऊ
C) ग्वालियर
D)अहमदाबाद

Q:: राम राघवन की जगह प्रभा नरसिम्हन को हाल ही में किस कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है?
A)गूगल
B)कोल इंडिया
C)एचडीऍफ़सी ग्रुपv
D)कोलगेट-पामोलिव लिमिटेड

Q: 14 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)पाई दिवस
B)विज्ञान दिवस
C)महिला दिवस
D)ज्ञान दिवस

Today Quiz
Q: निम्न में से किसे 2024 का पदम भूषण पुरस्कार नहीं दिया गया है
A) राशिद खान
B) देवेंद्र झाझरिया
C)गुलाम नबी आजाद
D) प्रहलाद अग्रवाल

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 7:51 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

17 may 2024 daily current affairs

हाल ही में OpenAI ने जीपीटी-4o नाम से अपना नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया, इसे अब तक का सबसे…

2 days ago

16 May 2024 Daily Current Affairs

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि वह इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) में ट्रेडिंग कम क्लियरिंग…

3 days ago

14 May 2024 Daily Current Affairs

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर…

4 days ago

12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह,…

5 days ago

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

1 week ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

1 week ago

This website uses cookies.

Read More