Categories: current affairs

14 june 2022 daily current affairs pdf

Q: बाल श्रम पर आईएलओ की रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
A) दुनिया भर में काम पर लगाए जाने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 160 मिलियन हो गई है।
B) कृषि क्षेत्र में बाल मज़दूरी करने वाले बच्चों का आँकड़ा 70 प्रतिशत है,
C)सेवा क्षेत्र में 20 प्रतिशत और उद्योगों में 10 प्रतिशत बच्चे हैं
D) उपरोक्त सभी सही है

Q:: किस अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्र ग्रह के लिए एनविजन मिशन (EnVision) की घोषणा की है?
(a) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)
(b) जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA)
(c) चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन
(d) राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (NASA)

Q:: हाल में खबरों में रहा आई-एसटीईएम (I-STEM) किसकी पहल है?
(a) नीति आयोग
(b) सीएसआईआर
(c) पीएम-एसटीआईएसी
(d) जैव प्रौद्योगिकी विभाग

Q:: भारत किस देश से भारतीय नौसेना के लिए एमएच-60 “रोमियो” मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर प्राप्त कर रहा है?
(a) इज़राइल
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) फ्रांस

Q:: जून 2024 में, भारत और किस देश ने भारतीय डोमेस्टिक वर्कर्स की भर्ती को कारगर बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ओमान
(d कुवैत

Q:: इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अल्ट्रारनर (आईएयू) कांग्रेस 2024 में एशिया-ओशिनिया प्रतिनिधि के रूप में किसे चुना गया है?
(a) नागराज अडिग
(b) आदिल सुमरिवाला
(c) नरिंदर बत्रा
(d) हिमंत बिस्वा सरमा

Q:: जून 2024 के पहले सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार किस आंकड़ा को पार किया?
(a) 500 अरब डालर
(b) 600 अरब डालर
(c) 700 अरब डालर
(d) 800 अरब डालर

 

Q:: फोर्ब्स द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची में भारत के 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैंकों में से किस बैंक को प्रथम स्थान दिया गया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) डीबीएस बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
Q:: सूरत सिंह माथुर, जिनका हाल में निधन हो गया, ओलंपिक में किस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाला स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्ति थे?
(a) तीरंदाजी
(b) मुक्केबाजी
(c) भारोत्तोलन
(d) मैराथन

Today Quiz
Q. बीते महीने किस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया था
A) 21 मई
B) 22 मई
C) 23 मई
D) 24 मई

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 8:15 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

14 May 2024 Daily Current Affairs

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर…

19 hours ago

12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह,…

2 days ago

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

5 days ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

7 days ago

7-8 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में ‘हिदाया’ नामक एक भीषण चक्रवाती तूफान हिंद महासागर से प्रारंभ होकर तंज़ानिया के दार एस सलाम के समुद्री…

1 week ago

3-4 May 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपन एआई मॉडल के हिस्से के रूप में Phi-3-Mini का अनावरण किया, जिसे सक्षम…

2 weeks ago

This website uses cookies.

Read More