14-15 october 2024 daily current affairs

ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले “गहन काव्यात्मक गद्य” के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार हान कांग को स्वीडिश अकादमी, स्टॉकहोम, स्वीडन द्वारा वर्ष 2024 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने लाओस के वियनतियाने में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन 2024 में 10 सूत्री योजना की घोषणा की।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नई दिल्ली में SAARC मुद्रा स्वैप फ्रेमवर्क 2024-27 के तहत मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (MMA) के साथ करेंसी स्वैप समझौता किया।

भारत ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (GBA: Global Biofuels Alliance) के साथ मेजबान देश समझौते (Host Country Agreement: HCA) पर हस्ताक्षर किए

मनोज कुमार दुबे ने रेल मंत्रालय के तहत भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया।…

विश्व मानक दिवस (World Standards Day) या अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस हर साल 14 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

भारत डिजिटल कृषि सम्मेलन 2024, जो भारतीय खाद्य और कृषि चैंबर (ICFA) और IIT रोपड़ TIF – AWaDH द्वारा नई दिल्ली में सह-आयोजित किया गया,

डारोन एसेमोग्लू (Daron Acemoglu), साइमन जॉनसन (Simon Johnson) और जेम्स ए रॉबिन्सन (James A. Robinson) को “संस्थान कैसे बनते हैं और समृद्धि को प्रभावित करते हैं” के अध्ययन के लिए अर्थशास्त्र में 2024 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को महारत्न का दर्जा दिया गया है, जिससे यह भारत सरकार से यह प्रतिष्ठित वर्गीकरण प्राप्त करने वाला 14वां केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) बन गया है.

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में किया जायेगा

वेटलिफ्टर हरमनप्रीत कौर ने IWLF नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 76 किलोग्राम सीनियर महिला वर्ग में क्लीन एंड जर्क में 127 किलोग्राम और कुल 223 किलोग्राम वजन उठाकर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

केंद्र सरकार ने हाल ही में एल सत्या श्रीनिवास को गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) का अतिरिक्त सीईओ नियुक्त किया है

Leave a Reply