Q.फ्रेंच ओपन 2020 के फाइनल में राफेल नडाल ने किस को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर 13वीं बार पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया?
A) नोवाक जोकोविच
B) लुइस हेमिलटन
C) रोजर फेडरर
D) इनमे से कोई नहीं
Q.नीलामी के सिद्धांत (Auction Theory) में सुधार के लिए और नए नीलामी प्रारूपों का आविष्कार करने के लिए किस को अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार, 2020 दिया है
A) पॉल आर. मिलोग्रोम
B) रॉबर्ट बी. विल्सन
C) उपरोक्त दोनों को
D) इनमे से कोई नहीं
Q.12 अक्टूबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस के सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी
A) विजया राजे सिंधिया
B) अटल बिहारी वाजपेयी
C) सुभाष चंद्र
D) सुषमा स्वराज
Q. हर साल किस दिन को विश्व स्तर पर विश्व गठिया दिवस मनाया जाता है।
A) 11 अक्टूबर
B) 12 अक्टूबर
C) 13 अक्टूबर
D) 14 अक्टूबर
Q.‘स्पियालिया जेब्रा’ जो हाल में चर्चा में रही, क्या है?
A) सांप की एक प्रजाति
B) मेढ़क की एक प्रजाति
C) तितली की एक प्रजाति
D) मछली की एक प्रजाति
Q.फ्रेंच ओपन 2020 के फाइनल में अमेरिका की सोफिया केनिन को 6-4, 6-1 से हराकर किसने महिला एकल का ख़िताब जीता है
A) इगा स्वियातेक
B) एरिक यगुन
C) लुन्सी हेमुइ
D) इनमे से कोई नहीं
Q.जीएम गेहूं फसल की अनुमति प्रदान करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
A) यूक्रेन
B) स्पेन
C) अर्जेंटीना
D) नाइजीरिया
Q.भारतीय वायुसेना के दो अधिकारियों ने किस जगह स्थित खारदुंग ला दर्रा पर सर्वाधिक ऊंचाई पर स्काईडाइव का रिकॉर्ड बनाया?
A) मनाली
B) लेह
C) पिथौड़ागढ़
D) सिक्किम
Q.निम्नलिखित से किन्होंने ‘अर्थशॉट पुरस्कार’ की स्थापना की है?
A) बिल गेट्स एवं अल गोरे
B) एलन मस्क एवं जेफ बेजोस
C) बिल गेट्स एवं डेविड एटनबौरो
D) प्रिंस विलियम्स एवं डेविड एटनबौरो
Q.एवा मुर्टो (Aava Murto) ने लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिन के लिए किस देश के प्रधान मंत्री का पद संभाला।
A) जर्मनी
B) फिनलैंड
C) फ्रांस
D) भूटान
Today Quiz
Q. अखिल भारतीय टेनिस संघ द्वारा किसे अपना नया अध्यक्ष चुना गया
A) अनुज देसाई
B) संदीप गोस्वामी
C) अनिल जैन
D) सौरभ चकर्वर्ती