Categories: current affairs

12 October 2020 Daily Current Affairs PDF

Q.ज्ञान सर्किल वेंचर्स, जिसे हाल में आरंभ किया गया, किसके द्वारा वित्तपोषित है?
A) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
B) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
C) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D) केंद्रीय वित्त मंत्रालय

Q. भारत में ड्रैगनफ्लाई का प्रथम जीवाष्म किस राज्य में प्राप्त हुआ है?
A) ओडिशा
B) केरल
C) अरुणाचल प्रदेश
D) झारखंड

 

Q.किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने अक्टूबर 2020 में ‘ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी’ जारी किया है?
A) दिल्ली
B) महाराष्ट्र
C) ओडिशा
D) उत्तर प्रदेश

Q. भारतीय रिजर्व बैंक ने कितनी राशि की ‘ऑन टैप टीएलटीआरओ’ (On Tap TLTRO) स्कीम आरंभ की है?
A) एक लाख करोड़ रुपये
B) 5 लाख करोड़ रुपये
C) 10 लाख करोड़ रुपये
D) 15 लाख करोड़ रुपये

 

Q. हाल में केंद्र सरकार ने किस फसल की ‘बंगलोर रोज’ किस्म के निर्यात की अनुमति दी है?
A) आलू
B) प्याज
C) टमाटर
D) लहसून

Q.11 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
B)अंतरराष्ट्रीय शिशु दिवस
C)अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
D) अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Q. नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) के कोरबा संयंत्र ने 96.87 हाल ही में पीएलफ यानी प्लांट लोड फैक्टर पर 11,061 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर देश में पहला स्थान हासिल किया है.
A)पहला
B)दूसरा
C)तीसरा
D) चौथा

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को किस योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड वितरित करने की शुरुआत करने की घोषणा की है?
A)जिज्ञासा योजना
B)स्वामित्व योजना
C)पीएमकेवाई योजना
D)आयुष्मान योजना

Q. हाल ही में किए गए देश के 17 प्रमुख हवाई अड्डों पर हुए ग्राहक संतुष्टि सूचकांक (कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे) में किस एयरपोर्ट को पांचवां स्थान मिला है?
A) राजा भोज एयरपोर्ट
B)देवी अहिल्या बाई होलकर एअरपोर्ट
C) वड़ोदरा एअरपोर्ट
D) सरदार वल्लभभाई पटेल अंतराष्ट्रीय एअरपोर्ट

Q. ब्रिटेन के मिशन द्वारा आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता के तहत किस भारतीय युवती को 1 दिन के लिए ब्रिटेन की उच्चायुक्त बनाया गया?
A) राजेश्वरी
B) सृजन गुम्माला
C] चैतन्या वेंकटेश्वरन
D) प्रीती सुदान

Q. BCCI ने महिला टी-20 चैलेंज के लिए तीनों टीमों (सुपरनोवाज , ट्रेलब्लेजर्स , वेलोसिटी ) की घोषणा कर दी, यह टूर्नामेंट किस देश में खेला जाएगा?
A) ब्राजील में
B) स्वीडन में
C) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में
D) अफ्रीका में

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ग्रामीणों के लिए कौनसी योजना को लॉन्च किया?
A) स्वामित्व योजना
B) स्वर्ण योजना
C) वृद्ध पेंशन योजना
D) ऋण योजना

Q. 11 अक्टूबर को किस भारतीय कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ महापुरुष की जयंती बनाई गई?
A) प्रणव मुखर्जी और राम महोनर लोहिया
B] जयप्रकाश नारायण और नाना जी देशमुख
C] अटल बिहारी वाजपयी और मोरारजी देसाई
D) भूपन हजारिका और नानाजी देशमुख

Q. 19 वर्ष की आयु में पोलैंड की किस खिलाडी ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत इतिहास रचा?
A) ईगा शिवयोन्टेक
B) सोफिया केनिन
C) ओंस जाबुर
D] एलिसे मेर्तेंस

 

Q.केरल सोना तस्करी मामले में निम्न में से कौनसे व्यक्ति चर्चित रहे?
A) एम शिवशंकर
B) लालू प्रसाद यादव
C) रोबर्ट वाड्रा
D) नीरव मोदी

Q. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक बलात्कार के मामलों की जांच कितने महीनों के भीतर पूरी करनी होगी?
A) दो महीनें
B) तीन महीनें
C) एक महीना
D) पांच महीनें

Today Quiz
Q. पिछले महीने हाइपरसोनिक तकनीक का सफल परीक्षण करने वाला भारत विश्व का कौन सा देश बन गया है
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

 

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 7:17 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

27-28 April 2024 Daily Current Affairs

चीन का शेनझोउ-18 मिशन वैज्ञानिक अनुसंधान और अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करते…

14 hours ago

25-26 April 2024 Daily Current Affairs PDF

हाल ही में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific & Industrial Research- CSIR) ने पृथ्वी दिवस समारोह के…

3 days ago

24 April 2024 Daily Current affairs

कुवैत में पहला हिंदी रेडियो प्रसारण शुरू, दोनों देशों के बीच संबंध होंगे और मजबूत…

5 days ago

22-23 april 2024 daily current affairs

इंटेल कॉर्पोरेशन ने संतोष विश्वनाथन को भारत के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त…

6 days ago

20-21 April 2024 Daily Current Affairs

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने 16 अप्रैल 2024 को घोषणा…

1 week ago

18-19 April 2024 Daily Current Affairs

नाइजीरिया, Men5CV वैक्सीन बनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है, जो मेनिनजाइटिस से निपटने में एक…

1 week ago

This website uses cookies.

Read More